विदेश

‘हम पर आरोप न लगाएं’, पाकिस्तान ने बताया काबुल में क्यों आ गया है तालिबान का राज

वॉशिंगटन
अमेरिका लगातार यह दावा कर रहा है कि अफगानिस्तान में तालिबानी राज आने के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। अमेरिकी सांसद माइकल जी वॉल्ट्ज ने तालिबान को कथित समर्थन देने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को चिट्ठी लिख पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग की है। हालांकि, अब पाकिस्तान ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अमेरिका से कहा है कि वह उसपर इलजाम लगाने बंद कर दे। 

अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद ने बाइडेन को चिट्ठी लिखने वाले सांसद की आलोचना की है और कहा है कि अगर पाकिस्तान की सैन्य रणनीति के कारण इतने सालों से अमेरिकी प्रशिक्षण पाने वाली अफगानी सेना हारी तो फिर अमेरिका का यह कहना कि अफगान सेना ने अपनी हिम्मत खो दी, सही नहीं लगता। 

उन्होंने यह भी लिखा कि अफगानिस्तान का पतन अचानक जरूर हुआ लेकिन यह बिल्कुल भी आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि अफगानिस्तान की सरकार सालों से लगातार अपने क्षेत्र तालिबान के हाथों खोती जा रही थी। उन्होंने यह भी लिखा कि हतोत्साहित सैनिक एक ऐसी भ्रष्ट, कुटिल सरकार के लिए नहीं लड़ते तो मुसीबत आते ही भाग जाती हो। 

admin
the authoradmin