उत्तर प्रदेश

लखनऊ में दो साल से ढूंढे नहीं मिल रहे 19 गांव के नक्शे, फंसा है मास्टर प्लान

29Views

लखनऊ
राजधानी लखनऊ के 19 गांव के नक्शे ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। दो वर्षों से इनकी खोज की जा रही है। जिन गांव के सजरा नक्शे नहीं मिल पा रहे हैं उनकी जमीनें काफी कीमती बताई जा रही हैं। सजरा प्लान न मिल पाने की वजह से जीआईएस आधारित मास्टर प्लान नहीं तैयार हो पा रहा है।

जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार कराने की कवायद तीन वर्षों से चल रही है। लेकिन इसके लिए निजी कंपनी के साथ सितंबर 2019 में आधिकारिक तौर पर करार हुआ। इसके लिए लखनऊ के 307 गांव के सजरा प्लान की जरूरत थी। मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग निजी कंपनी के मदद से इसे तैयार करा रहा है। एलडीए ने मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को 307 में से 288 गांव के नक्शे उपलब्ध करा दिए हैं। लेकिन 19 गांव का कोई नक्शा ही नहीं मिल पा रहा है। अब 2 साल से इसकी ढूढाई हो रही है। लेकिन न प्राधिकरण में मिल रहे हैं और न तहसील में। जिसकी वजह से जीआईएस आधारित मास्टर प्लान का काम फंसा हुआ है।

admin
the authoradmin