सागर
अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19 अगस्त 2021 को वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षों के पूजन से हुआ जिसमें फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, पीपल, बरगद, नीम, अशोक, कदम्ब, गुलमोहर एवं सप्तपर्णी आदि 500 पौधे की पूजा की।
सर्वप्रथम वृक्षारोपण शा0 मा0 शा0 एवं शा0 प्रा0 शा0 बसिया भांसा में 60 पौधे, शा0 हा0 से0 स्कूल ग्राम पीपरा में, मुक्तिधाम एवं ग्राम सरपंच श्री गुप्ता व श्री रामरतन, श्री राजकुमार, श्री अनिल श्रीवास्तव के फॉर्म हाउस में 250 पौधे एवं ग्राम खेरा सलैया में श्री एम0 आर0 सिन्धे के फार्म हाउस में 190 फलदार व छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया, साथ में सभी स्कूलों में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित सदवाक्यों के स्टिकर, बैनर भी लगाए गये।
श्रीमती प्रीति महेन्द्र गुप्ता ग्राम सरपंच पीपरा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा, वृक्ष ही हमें स्वच्छ जल और स्वस्थ मृदा के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण भी प्रदान करने का आधार प्रदान करते हैं।
श्री माधवराव सिन्धे ने बताया कि वृक्ष केवल विष नहीं पीते, प्राण दान भी देते हैं, वृक्ष एक ओर कार्बनडाई ऑक्साइड पीते हैं तो दूसरी ओर ऑक्सीजन गैस छोड़ते हैं, ऑक्सीजन प्रकृति से पर्याप्त मात्रा में मनुष्य या अन्य प्राणियों को उपलब्ध न हो तो वे एक दिन भी जीवित नहीं रह सकते।
कार्यक्रम में सहयोग ग्राम सरपंच श्रीमती प्रीति महेन्द्र गुप्ता, रमाकांत तिवारी, उमाशंकर सोनी, मनोज जैन, कमल सिंह अहाके, श्री हरिनारायण मिश्रा, कमल सिंह ठाकुर, अवधेश दुबे, श्री राघवेन्द्र, रामनाथ यादव, श्री नीलेश लोधी, श्री रूपसिंह ठाकुर, श्रीमती उषा यादव, श्री राकेश पटैल, श्री राजकुमार ठाकुर व उनके पूरे परिवार ने ग्रामवासियों के सहयोग से वृक्षारोपण की पूर्व व्यवस्था की एवं उनके संरक्षण करने का संकल्प भी लिया।
वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल खरे व श्रीमती कृष्णा साहू ने सभी शहर वासियों से अपने जन्मदिन, विवाह दिवस, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर वृक्षारोपण कर व अपने परिचितों को भी प्रेरित करके गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत अपने आस पास की सुरक्षित जगह में वृक्षारोपण करके सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की वृक्षारोपण हेतु मो0 नं0, 94256 55871, 62661 93822, पर संपर्क कर सकते हैं।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...
बागवानी उत्पादों की वैल्यू चेन विकसित करना समय की माँग : अपर मुख्य सचिव राजन
बागवानी उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए राज्यस्तरीय वेबिनार आयोजित भोपाल प्रदेश में बागवानी उत्पादों की मूल्य श्रृंखला (वैल्यू चेन)...