शिया समुदाय के 9 लोगों का किया कत्ल, 6 को गोलियों से भूना, 3 को तड़पाकर ली जान
बर्लिन
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि तालिबान ने गजनी में अल्पसंख्यक हाजरा समुदाय के 9 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। इनमें से 6 लोगों को गोलियों से भून दिया गया जबकि 3 लोगों को क्रूरता से तड़पा-तड़पाकर मारा गया। इस हत्या कांड को पिछले महीने अंजाम दिया गया। मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ने शुक्रवार को कहा कि इसके शोधकर्ताओं ने अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों से बात की है। कट्टरपंथी विद्रोहियों ने मुंदाराखट गांव में 4 से 6 जुलाई के बीच इन हत्यों को अंजाम दिया। छह लोगों को गोली मारी गई जबकि अन्य को तब तक पीटा गया जब तक उनकी जान नहीं चली गई।
एमनेस्टी इंटरनेशनल के प्रमुख एगनेस कॉलामार्ड ने कहा कि हत्याओं में की गई क्रूरता तालिबान के पिछले करतूतों की याद दिलाने वाला था। यह उस खौफनाक घटनाओं का संकेत है, जो तालिबानी शासन में देखने को मिल सकता है।" संस्था ने कहा कि इस तरह की और भी कई हत्याएं हुईं होंगी, लेकिन ये सामने नहीं आईं, क्योंकि तालिबान ने कई इलाकों में टेलिफोन सेवाओं को बंद कर दिया है ताकि तस्वीरें बाहर ना आ सकें।
इसके अलावा, ग्रुप रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स ने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है कि तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान के पत्रकार के परिवार के सदस्य की हत्या कर दी है, जो जर्मन प्रसारक डच वेले के लिए काम करता है। ग्रुप के जर्मन सेक्शन के कातजा ग्लोजर ने कहा, ''दुख की बात यह है कि यह हमारे सबसे बड़े डर की पुष्टि करता है। तालिबान की यह क्रूरता दिखाती है कि अफगानिस्तान में स्वतंत्र मीडिया कर्मियों की जान बहुत खतरे में है।''
You Might Also Like
पाकिस्तान में मूसलधार बारिश का कहर, कई ज़िले जलमग्न, बाढ़ का अलर्ट जारी
नई दिल्ली पाकिस्तान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कई क्षेत्रों...
ट्रंप के टैरिफ से भारत नहीं, अमेरिका ही झेलेगा आर्थिक झटका
नई दिल्ली प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की सदस्य शामिका रवि ने कहा है कि अमेरिका की तरफ से...
भारत को डबल झटका: ट्रम्प ने 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाकर टोटल ड्यूटी 50% की
वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक बार फिर झटका दिया है। अमेरिकी सरकार ने भारत पर 25...
मरीज को लेने जा रहा मेडिकल प्लेन क्रैश हुआ, सभी सवारों की जलकर मौत
वाशिंगटन अमेरिका के उत्तरी एरिजोना के नवाजो नेशन में मंगलवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और फिर उसमें आग...