एफडीआई में आ सकती है बड़ी गिरावट- तालिबान राज की कीमत अर्थव्यवस्था में घाटे से चुकाएगा पाकिस्तान
नई दिल्ली
भले ही अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने से पाकिस्तान खुश हो रहा है, लेकिन उसे खुद इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है। इसकी मार उसकी अर्थव्यस्था पर पड़ सकती है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। अब भी लगातार उसका प्रत्यक्ष विदेशी निवेश गिर रहा है। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ सालों में पाकिस्तान में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में जिस तरह से गिरावट आई है, वह इकनॉमिक मैनेजर्स के लिए चिंता की बात है। जुलाई महीने में पाकिस्तान में बीते साल की तुलना में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
बीते साल के मुकाबले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 29 फीसदी यानी 1.85 अरब डॉलर की कमी देखने को मिली है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के बीते 4 साल के डेटा के मुताबिक पाकिस्तान में एफडीआई लगातार कम हो रहा है। आंकड़ों को देखें तो 2016 में पाकिस्तान का एफडीआई स्टॉक 41.9 बिलियन डॉलर था, जो 2020 में तेजी से घटते हुए 35.6 बिलियन डॉलर ही रह गया। पाकिस्तानी अखबार ने कहा कि अब अफगानिस्तान में पैदा हुए संकट का एक बार फिर से असर देखने को मिल सकता है। इसके चलते पाकिस्तान में होने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में बड़ी कमी हो सकती है।
अखबार के मुताबिक पाकिस्तान के एक्सपोर्ट रेवेन्यू में कमी देखने को मिल सकती है। अफगानिस्तान में अस्थिरता के चलते ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं। अफगानिस्तान में पैदा हुए संकट के बीच पाकिस्तान ने अपनी सीमा के निकट शरणार्थी कैंप लगाने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में अफगानिस्तान से आए 30 लाख शरणार्थी रह रहे हैं। इनमें से आधे तो अवैध रूप से ही बसे हुए हैं। पाकिस्तान व्यापारिक घाटे के संकट से भी गुजर रहा है। जुलाई में पाकिस्तान का व्यापारिक घाटा 3.058 बिलियन डॉलर था।
You Might Also Like
उधमपुर में CRPF बंकर वाहन हादसा, 2 जवान शहीद, 12 घायल
उधमपुर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां सीआरपीएफ का एक बंकर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा...
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
आरती अरुण साठे की नियुक्ति पर घमासान, बॉम्बे हाईकोर्ट में नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने खड़े किए सवाल
मुंबई बॉम्बे हाई कोर्ट में अधिवक्ता और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता आरती अरुण साठे की बतौर न्यायाधीश नियुक्ति को लेकर...
मोदी का चीन दौरा तय! 2019 के बाद पहली बार एससीओ समिट में होंगे शामिल
नई दिल्ली पीएम मोदी चीन दौरा 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के...