धर्म-संस्कृति

बांकेबिहारी मंदिर: भक्त अपने आराध्य के लिए भेज रहे रंगबिरंगी राखियां

19Views

 वृंदाव  
भाई बहन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन पर एक ओर जहां बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए तरह की राखी भेज रही हैं। वहीं ठा. बांकेबिहारी एवं राधाबल्लभ को अपने भाई के रुप में मानने वाले भक्तों द्वारा भी तरह-तरह की राखियां एवं ठाकुरजी के नाम लिखा पत्र भेज रहे हैं। देश-विदेश के हजारों भक्तों द्वारा अपने आराध्य को भाई मान कर भेजी जा रही राखियां मंदिरों में पहुंच रही हैं।

बता दें कि भगवान के भक्त प्रति वर्ष अपने आराध्य की कलाई पर राखी बांधने के लिए एक से बढ़कर एक रंगबिरंगी राखी भेजते हैं। इनमें अधिकांश महिला भक्त होती हैं जो भगवान को अपने भाई के रुप में मानकर उन्हें हर साल राखी बांधती हैं। साथ ही वह भगवान से कामना करती हैं कि भाई स्वरुप भगवान हमेशा उनके दु:खों को दूर करेंगे तथा उनके जीवन में खुशहाली भर देंगे।

बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार भी रक्षाबंधन पर ठाकुरजी के लिए हजारों राखियां आ रही हैं। भक्तों द्वारा राखी के साथ रोली-चंदन एवं मिठाई स्वरुप मिश्री, किशमिश एवं अन्य मेवा भेजी जा रही हैं। साथ ही ठाकुरजी के नाम पत्र लिखकर भक्त अपने परिवार में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की जा रही है। वहीं इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव एवं पूरे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की भी प्रार्थना अपने आराध्य ठाकुर से की गई है। 

admin
the authoradmin