–विकास के नाम पर की 11 हजार करोड़ रुपये की कमाई
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की पहली लहर मार्च, 2020 के पूर्व आ गई थी। जबकि दूसरी लहर भी मार्च, 2021 के दूसरे सप्ताह में आ गई थी। इस दौरान लगभग तीन महीने सब कुछ ठप्प था। लेकिन, एमपी में सरकार की कमाई बंद नहीं हुई। सरकार ने इस दौरान 11 हजार करोड़ से अधिक रुपए की कमाई की। यह जानकारी विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दी है। उनसे शराब से हुई आय को लेकर भी जवाब पूछा गया था।
शराब में चार गुना कमाया मुनाफा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बताया कि 2020-2021 वित्त वर्ष में सरकार को पेट्रोल पर 5217 करोड़ 79 लाख रुपए की आय हुई है। इसी तरह डीजल में 6690 करोड़, 50 लाख रुपए वैट टैक्स के रुप में मिले। इस वित्त वर्ष में जून महीने तक पेट्रोल में 1033 करोड़, 76 लाख रुपए वैट मिला। जबकि डीजल में 1395 करोड़, 46 लाख रुपए डीजल में वैट से आय हुई। सरकार ने बताया कि शराब में लगे वैट से 2020-2021 में 1183 करोड़, 58 लाख रुपए बिक्री से आय हुई है। जून, 2021 तक शराब बिक्री से आय सरकार की 151 करोड़, 68 लाख रुपए हुई है। इसके अलावा शराब में लगे वैट से 19 जुलाई, 21 तक सरकार को 9520 करोड़, 96 लाख रुपए वैट टैक्स के रुप में मिले। इस साल जून, 21 शराब बिक्री से आय 2684 करोड़ 08 लाख रुपए हुई है ।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन को बताया कि प्रदेश में पेट्रोल में 33 फीसदी वैट लिया जाता है । इसके अलावा साढ़े चार रुपए का अतिरिक्त सेस भी लिया जाता है। बिक्री पर एक फीसदी सेस का भी प्रावधान है। इसी तरह डीजल पर 23 फीसदी वैट सरकार वसूलती है। प्रति लीटर पर तीन रुपए अतिरिक्त कर लेने के अलावा टर्न ओवर पर एक फीसदी का सेस भी लगाया जाता है। शराब निर्माण और आयात पर 10 फीसदी वैट का प्रावधान है। शराब रेस्टोरेंट/बार में परोसने में यह 18 फीसदी वेट वसूला जाता है। रसोई गैस पर सरकार ढ़ाई तो केंद्र ढ़ाई फीसदी वेट लेता है। सरकार ने महंगाई के इस सवाल पर कहा है। कि यह प्रदेश के विकास के लिए लिया जाता है। सदन में यह सवाल विधायक मेवाराम जाटव पूछा था।
You Might Also Like
जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री साय
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, कर्मा-पंथी नृत्यों से सराबोर रहा एयरपोर्ट परिसर रायपुर, अपनी आठ दिन के जापान और दक्षिण...
शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली- सीएम योगी
शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र बनेगा शक्तिशाली- सीएम योगी ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को भारत के सामर्थ...
मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए – डॉ संजय कुमार निषाद
मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने हेतु बैंकों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करायी जाए - डॉ...
प्रदेश को 4 नए आटोमेटिक टेस्ट स्टेशन की सौगात
प्रदेश को 4 नए आटोमेटिक टेस्ट स्टेशन की सौगात प्रदेश में कुल एटीएस की कुल संख्या हुई 14 ,वाहनों की...