10 जिलों में रेड, 16 में ऑरेंज अलर्ट, श्योपुर बाढ़ में फंसे लोगों का किया जाएगा एयरलिफ्ट
भोपाल
मध्य प्रदेश के श्योपुर और शिवपुरी में बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा. बारिश के कहर के बीच सरकार ने एयरफोर्स से मदद मांगी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिए. प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिले करीब-करीब जलमग्न हैं. कई जगहों पर कच्चे मकान गिर गए, तो कई जगह लोग नदी के उफान के बीच फंस गए.
गौरतलब है कि, श्योपुर में तेज बारिश के बीच तीन दिन से ऑपरेशन चल रहा है. यहां पार्वती और कूनो नदी में लोग फंसे हुए थे. सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. भारी बारिश को लेकर की गई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृह मंत्री, सीएस, डीजीपी, पीएस मुख्यमंत्री, पीएस गृह, पीएस वित्त, एडीजी ईंट, ओएसडी मुख्यमंत्री मकरंद देउस्कर, सीपीआर, डीपीआर शामिल थे. बैठक में शिवपुरी में बारिश के हालात पर चर्चा हुई.
बैठक के बीच मुख्यमंत्री ने शिवपुरी कलेक्टर से चर्चा की. बैठक में बारिश की वर्तमान स्थिति पर प्रेजेंटेशन भी दिया गया. शिवपुरी में पार्वती नदी में आई बाढ़ में कुछ गांव फंस गए हैं. SDRF मौके पर है, NDRF की टीम रवाना हो चुकी है. SDRF की अतिरिक्त टीम को ग्वालियर और जबलपुर से भेजने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने शिवपुरी और श्योपुर प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज ने गृह मंत्री, राजस्व मंत्री को भी स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
बता दें, मध्य प्रदेश में बीते 20 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब कहर ढाने लगी है. प्रदेश के 36 से ज्यादा शहरों और जिलों में रविवार को 6 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. कई जिले भारी बारिश से बाढ़ की चपेट में हैं. सूबे में अब तक सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस बीच 17 जिले ऐसे भी हैं जहां पर सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश भर के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिंड शामिल हैं. भोपाल, सागर सहित 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...
बागवानी उत्पादों की वैल्यू चेन विकसित करना समय की माँग : अपर मुख्य सचिव राजन
बागवानी उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए राज्यस्तरीय वेबिनार आयोजित भोपाल प्रदेश में बागवानी उत्पादों की मूल्य श्रृंखला (वैल्यू चेन)...