पटना
बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम के जमीन पर रह रहे शहरी गरीबों को नीतीश सरकार बहुमंजिला इमारत में शिफ्ट कराने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके तहत हर झुगी-झोपड़ी वालों को एक फ्लैट दिया जाएगा. पिछले दिनों सदन में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी इस बाबत जानकारी दी थी. हालांकि यह कब तक लागू होगा, इसपर सरकार की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
सत्र के दौरान विधानसभा में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया के गैर-सरकारी संकल्प पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि स्लम बस्ती से जिन लोगों को विस्थापित किया जायेगा, उन्हें पक्का मकान दिया जायेगा. सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के अंतर्गत शहरी गरीबों को बहुमंजिला भवन बनाकर पक्का मकान दिलाने की योजना है. इसी योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के तहत सार्वजनिक भूमि पर बसी स्लम बस्तियों में रह रहे शहरी आवासविहीन परिवारों को भी इस नीति के प्रावधानों के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने के लिए पहल की जायेगी. हालांकि बहुमंजिला इमारत में मिलने वाला फ्लैट का स्वरूप कैसा होगा, इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
वहीं डिप्टी सीएम ने कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा के सवाल पर बताया कि मीठापुर से नंदलाल छपरा होते हुए जीरो माइल तक पक्का नाला का निर्माण कराने के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. इसके पूरा होने पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. विधायक गोपाल रविदास के सवाल पर कहा कि शहर के जगनपुरा, रामकृष्ण नगर और भूपतिपुर इलाके में पार्क का निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद 15वीं वित्त आयोग की राशि से पार्क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
You Might Also Like
देशभर के 17 ESI अस्पतालों में संविदा नियुक्ति, मुजफ्फरपुर को मिलेगा 100 बेड का नया अस्पताल
पटना कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 17 अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मुजफ्फरपुर...
तेजस्वी यादव को फिर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में वोटर आईडी जमा करने के निर्देश
पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...
परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला: चार कर्मियों ने हड़पे 2.30 करोड़ रुपये, ऑडिट में खुली टैक्स चोरी
रोहतास रोहतास जिले के परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभागीय ऑडिट में लगभग...
शिक्षकों के लिए राहत: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल शुरू, तबादले की राह आसान
पटना बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए काम की खबर है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग...