पटना
बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम के जमीन पर रह रहे शहरी गरीबों को नीतीश सरकार बहुमंजिला इमारत में शिफ्ट कराने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके तहत हर झुगी-झोपड़ी वालों को एक फ्लैट दिया जाएगा. पिछले दिनों सदन में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी इस बाबत जानकारी दी थी. हालांकि यह कब तक लागू होगा, इसपर सरकार की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
सत्र के दौरान विधानसभा में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया के गैर-सरकारी संकल्प पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि स्लम बस्ती से जिन लोगों को विस्थापित किया जायेगा, उन्हें पक्का मकान दिया जायेगा. सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के अंतर्गत शहरी गरीबों को बहुमंजिला भवन बनाकर पक्का मकान दिलाने की योजना है. इसी योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के तहत सार्वजनिक भूमि पर बसी स्लम बस्तियों में रह रहे शहरी आवासविहीन परिवारों को भी इस नीति के प्रावधानों के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने के लिए पहल की जायेगी. हालांकि बहुमंजिला इमारत में मिलने वाला फ्लैट का स्वरूप कैसा होगा, इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
वहीं डिप्टी सीएम ने कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा के सवाल पर बताया कि मीठापुर से नंदलाल छपरा होते हुए जीरो माइल तक पक्का नाला का निर्माण कराने के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. इसके पूरा होने पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. विधायक गोपाल रविदास के सवाल पर कहा कि शहर के जगनपुरा, रामकृष्ण नगर और भूपतिपुर इलाके में पार्क का निर्माण कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद 15वीं वित्त आयोग की राशि से पार्क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
You Might Also Like
झारखण्ड-हाईकोर्ट का डीजीपी को निर्देश, ‘जब्त नशीली दवाओं के नमूने लेने एसओपी बनाएं’
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ी जाने वाली दवाओं को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सख्त निर्देश दिए...
झारखण्ड-दो नक्सलियों को NIA कोर्ट ने सुनाई 15 साल की जेल, हथियार और गोला-बारूद किए थे जब्त
रांची। एनआईए अदालत ने 2012 के सीपीआई (माओवादी) हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में दो लोगों प्रफुल्ल मालाकार और अनिल...
बिहार-आरा में घर में घुसकर युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
आरा. आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में...
बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर
बेतिया। बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां...