Latest Posts

मध्य प्रदेश

जबलपुर आबकारी विभाग ने लाखों रुपयों की अवैध शराब की जप्त

14Views

जबलपुर
 इंदौर में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले के बाद अब आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब पकड़ने को लेकर मुहीम चला रहा है। वहीं जबलपुर में भी आबकारी विभाग ने करीब 8 लाख रुपये की शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह शराब सिवनी जिले से जबलपुर लाई जा रही थी जिसे जबलपुर में अवैध तरीके से खपाया जाना था। पुलिस ने लाखों रुपये की शराब के साथ एक मिनी ट्रक भी पकड़ा है। मामले में वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक आप काले कंट्रोल रूम पर प्रभारी जी एस मरावी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सड़क मार्ग के द्वारा सिवनी जिले से जबलपुर अवैध शराब लाई जा रही है। जिसके बाद आबकारी विभाग का अमला सिवनी-जबलपुर सीमा पर तैनात हुआ। देर रात एक संदिग्ध वाहन आता हुआ दिखा, उसे जब रोका गया तो वाहन चालक ने स्पीड बढ़ा दी। जिसके बाद उसका पीछा किया गया।

अवैध शराब से भरे वाहन को रोकने के प्रयास में बाइक में सवार आबकारी विभाग के कर्मचारी को शराब माफिया ने कई बार कुचलने की कोशिश की लेकिन लगातार पीछा करने के चलते शराब माफिया ने अपने वाहन को रेगा झोरी गाँव के जंगल में ले गया और वहाँ से आरोपी वाहन को छोड़कर भाग गया। जिसके बाद आबकारी विभाग ने वाहन और उसमें रखी शराब को जप्त कर लिया है। मामले में मिनी ट्रक में करीब 130 पेटी शराब रखी हुई जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। फिलहाल आबकारी विभाग मिनी ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

admin
the authoradmin