सियासत

मानसून सत्र: 8 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक

11Views

भोपाल
प्रदेश विधानसभा के 9 अगस्त से शुरू होने वाले पावस सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस आठ अगस्त को रणनीति बनाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। इस दौरान युवा कांग्रेस और एससी विभाग के विधानसभा घेराव में पार्टी अपनी ताकत दिखाने के लिए यहां पर विधायकों से राय मांगेगी।
कमलनाथ सात अगस्त को भोपाल आ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के सभी विधायकों को अगले दिन भोपाल बुलाया है। शाम को उनके निवास पर बैठक की जाएगी। इस सत्र में कोरोना से हुई मौतों पर सरकार को घेरने की कांग्रेस की तैयारी है। इसके लिए कांग्रेस ने कई जिलों से मौतों का डाटा जुटाया है।

विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से हुई मौतों का डाटा लेकर भोपाल आएंगे। इस डाटा के आधार पर कांग्रेस सदन के अंदर भाजपा सरकार को घेरेगी। वहीं युवा कांग्रेस के बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए भी विधायक मिलकर रणनीति बनाएंगे। कांग्रेस का एससी विभाग भी विधानसभा का घेराव करेगा। इसे भी सफल बनाने को लेकर विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी। बैठक में सभी विधायकों को बुलाया गया है। इसके अलावा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में ड्रग माफियाओं का भी जाल पूरे प्रदेश में फैलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब माफियाओं के साथ ड्रग माफिया भी सक्रिय हैं। युवा बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं, कई परिवार इससे बर्बाद हो रहे हैं। बढ़ते अपराध के पीछे भी नशे का यह अवैध करोबार ही जिम्मेदार है। प्रदेश के बड़े शहरों में होटलों, पब, चौराहों पर इसकी खुलआम बिक्री हो रही है। नाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि पता नहीं ड्रग माफियाओं के लिए गड्डा खोदने की घोषणा कब होगी।

admin
the authoradmin