बिहार
बिहार पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा 15 अगस्त के बाद कभी भी हो सकती है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके पहले वे पंचायत चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर लें.
निर्वाचन आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि कुछ जिलों में इवीएम का नंबर एक ही मैच कर रहा है. इसको तीन दिनों के अंदर ठीक कर लें. साथ ही जिन जिलों में आरक्षण को लेकर अभी तक अंतिम रूप से त्रुटि दूर नहीं की गयी है उसको एक सप्ताह के अंदर दूर कर लें.
आयोग ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. जिलों को निर्देश दिया गया कि पिछली बैठक में जो भी प्रतिवेदन तैयार करना है उसको समय पर अपलोड कर लें. साथ ही जिन जिलों में अलग-अलग राज्यों से इवीएम मंगायी गयी हैं उनका अलग-अलग भंडारण भी सुनिश्चित करें. भंडारण के पहले इवीएम पर जिस राज्य से मंगाया गया है उस राज्य का स्टिकर चिपका दें , जिससे वापसी में किसी तरह की असुविधा नहीं हो.
अगर किसी राज्य के प्राप्त कोई इवीएम में गड़बड़ी पायी जाती है, तो डिफेक्टिव का स्टिकर भी उस इवीएम पर चिपका दिया जाये. जिलों को निर्देश दिया गया कि राज्य में नवगठित, उत्क्रमित व सीमा विस्तारित नगरपालिका के फलस्वरूप परिवर्तन हुआ है, तो उसको पंचायत निर्वाचन नियमावली के अनुसार सुसंगत तरीके से संशोधित कर लें. साथ ही उसी के अनुसार मतदाता सूची और बूथों को भी संशोधित कर लें.
जिलाधिकारी अपने जिले में आदर्श मतदान केंद्र को चिह्नित कर लें. जिलाधिकारी इस बात पर विचार कर सुझाव दें कि क्या जिला स्तर पर काउंटिंग करायी जा सकती है. अगर यह संभव है तो विचार दें. जिलों से यह भी सुझाव मांगा गया कि वह पदवार वज्रगृह की तैयारी पर विचार करें. वीसी में आयुक्त के अलावा सचिव मुकेश कुमार सिन्हा सहित आयोग के अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.
You Might Also Like
झारखण्ड-हाईकोर्ट का डीजीपी को निर्देश, ‘जब्त नशीली दवाओं के नमूने लेने एसओपी बनाएं’
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ी जाने वाली दवाओं को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सख्त निर्देश दिए...
झारखण्ड-दो नक्सलियों को NIA कोर्ट ने सुनाई 15 साल की जेल, हथियार और गोला-बारूद किए थे जब्त
रांची। एनआईए अदालत ने 2012 के सीपीआई (माओवादी) हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में दो लोगों प्रफुल्ल मालाकार और अनिल...
बिहार-आरा में घर में घुसकर युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
आरा. आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में...
बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर
बेतिया। बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां...