Friendship Day: आदतों से भले ही हम इनकी हैं परेशान, मगर क्या करें दोस्त होते हैं हमारी जान
हर किसी की कोई न कोई आदत तो होती ही है। कुछ लोगों की आदतें हमें पसंद आती हैं, तो कुछ हमें इरीटेट कर देती हैं। और रही बात दोस्तों की, तो उनके केस में हमें भले ही उनकी कुछ आदतों से चिढ़ होती है, लेकिन दोस्ती और प्यार इस पर जीत जाता है। कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि आपको लगता है कि आप उनके साथ नहीं रह सकते, लेकिन बाद में अहसास होता है कि आप असल में उनके बिना नहीं रह सकते। आज हम आपको ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद आपके किसी न किसी दोस्त में जरूर होगी और जो समय-समय पर आपको इरिटेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।
हर बार लेट होना
'हम सभी के ग्रुप में कोई एक दोस्त तो जरूर ऐसा होगा, जो तैयार होने में घंटों लगा देता है।। उसके लिए मात्र 10 मिनट का समय का मतलब होता है पूरा एक घंटा। मेरी भी ऐसी ही एक दोस्त है। जब भी मैं उसे उसके घर से मूवी के लिए या घूमने के लिए पिक करने जाता हूं, ऐसा लगता है जैसे मेरी उम्र आधी हो जाती है। वो मुझे हमेशा लेट करवाती है। मेरा सुझाव तो आप सभी के लिए यही रहेगा कि अगर आपका भी ऐसा कोई दोस्त है, तो एक अच्छी किताब और खाने का सामान अपनी गाड़ी में जरूर रखें, जिससे इंतज़ार करते समय आप बोर न हों।'- वर्णित जैन
कभी पैसे न होना
'हम सभी के पास एक न एक दोस्त ऐसा जरूर होता है, जो पार्टी लेने के समय सबसे आगे आता है, लेकिन देने के समय पीछे हट जाता है और बहाना लगता है कि उसके पास तो पैसे ही नहीं हैं। ये आदत कई बार बहुत परेशान करने वाला हो सकती है। मान लीजिए आप मूवी पर जा रहे हैं और आधे रास्ते में आपका दोस्त आपको बताता है कि वो पैसे नहीं लाया है, तो उस समय न आप उसे मना कर सकते हैं न कुछ और जो बहुत ज्यादा परेशान करता है।'- संयम अरोरा
सामान उधार लेना और उन्हें कभी वापस नहीं करना
'दोस्ती में जरूरत के वक्त चीजें उधार देना एकदम आम बात है। मगर कुछ दोस्त इसका गलत फायदा उठा लेते हैं, जो आपको पता भी नहीं चलता। ऐसे दोस्तों को कुछ उधार देना उसे भंवर में फेंकने के बराबर होता है; यानी आप उन चीजों को फिर कभी नहीं देख पाएंगे। ऐसे दोस्त उधार ली हुई चीज को वापस देना इतनी आसानी से भूल जाते हैं कि क्या ही बोले। और जब आप उन्हें कुछ देने से मना करें, तो वह कसम खा लेते हैं। आखिर में दोस्ती की खातिर हमें अपनी चीज़ों को अलविदा कहना ही पड़ता है।'-अंकित मिश्रा
आखिरी समय पर प्लान कैंसल करना
'क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपके किसी दोस्त ने आपसे मिलने का प्लान बनाया या कहीं घूमने जाने का सोचा, मगर अंत में वही गायब हो गया। हम सभी के पास एक ऐसा दोस्त होता ही है जो ऐसी हरकतें करता रहता है। ये एक ही दिन में 10 अलग-अलग लोगों के साथ प्लान बनाते हैं, लेकिन शायद अंत में खुद ही सो जाते हैं और भूल जाते हैं कि उन्होंने कभी किसी से बात की है।'- नम्रता पंजवानी
हमारी क्रश के सामने से गुजरते ही हमें परेशान करना
'जब आपका किसी लड़की पर दिल आता है तो सबसे पहले आप अपने दोस्त को जाकर बताते हैं। मगर वो दोस्त इतने शैतान होते हैं कि क्या ही बताया जाए। जैसे ही आपकी क्रश आपके पास से गुज़रती है, दोस्त जोर-जोर से उसका नाम लेना या भाभी-भाभी बोलकर चिढ़ाना शुरू कर देते हैं। ये सब करके वे हमें ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि हमने उन्हें क्रश के बारे में बताकर बहुत बड़ी गलती कर दी।
You Might Also Like
वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं, बिना सर्जरी-दवा डॉक्टर ने किया कायापलट
नई दिल्ली वजन कम करना आसान और उसे मेनटेन रखना आसान काम नहीं। यह बात हम 2024 ओलिम्पिक्स में रेसलर...
होली पर लगानी है शगुन की मेहंदी, उंगलियों के लिए जरूरी हैं बेस्ट डिजाइन
हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार या फिर पूजा से पहले मेहंदी को लगाना शगुन माना जाता है। होली का...
होली पर हों रेडी इन कलरफुल फैशन टिप्स के साथ, दिखेंगी स्टाइलिश
होली पर रंग खेलने के साथ ही अगर आपने अभी तक आफ्टरपार्टी के बारे में नहीं सोचा है। ये ब्युटीफुल...
इंटरनेशनल वुमन डे पर महिलाओं को बनाकर खिलाएं टेस्टी पैनकेक
नई दिल्ली सुबह उठते ही लोग घर की महिलाओं से पूछते हैं कि आखिर आज नाश्ते में क्या बना है।...