मनोरंजन

मिलिंद सोमन की वाइफ अंकिता का फूटा गुस्सा, बोलीं-…वरना लोग हमें ‘चिंकी’ बुलाते हैं

12Views

बॉलिवुड ऐक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) की वाइफ अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अंकिता अक्सर अपने वर्कआउट और फिटनेस के फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। अब अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारत में नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव का मुद्दा खुलकर उठाया है। अंकिता ने कहा है कि नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स के लोगों को तभी भारतीय समझा जाता है जब वे देश के लिए मेडल जीतकर लाते हैं।

मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर ने मनाई शादी की तीसरी सालगिरह, कपल ने शेयर कीं अनमोल यादें

दरअसल अंकिता ने यह बात हाल में ओलिंपिक खेलों में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल लाईं मणिपुर की ऐथलीट मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) से जोड़कर कही है। अंकिता ने अपने हैंडल पर लिखा, 'अगर आप भारत के उत्तरपूर्वी हिस्से से संबंध रखते हैं तो आप तभी भारतीय बनते हैं जब आप देश के लिए कोई मेडल जीतकर लाते हैं। वरना हम लोगों को 'चिंकी', 'चाइनीज', 'नेपाली' या नया जुड़ा है 'कोरोना' के नाम से जाना जाता है। भारत केवल जातिवाद से ही नहीं बल्कि क्षेत्रवाद और रंगभेद से भी पीड़ित है। अपने अनुभव से बता रही हूं।' देखें, अंकिता की पोस्ट:

अंकिता की इस पोस्ट पर काफी सोशल मीडिया यूजर्स उनका सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह बेहद दुखद और निराशाजनक है। इतनी सांस्कृतिक विविधता होने के बावजूद हम लोगों में मानवता की कमी है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सही लिखा है। आप अपने व्यू पॉइंट में बिल्कुल सही हैं अंकिता। यह सब बदलना चाहिए।' अंकिता इससे पहले भी उत्तर भारत में अपने साथ हुए भेदभाव पर बात कर चुकी हैं।

बता दें कि मिलिंद सोमन ने 22 अप्रैल 2018 को अपने से काफी छोटी अंकिता कोंवर से दूसरी शादी की थी। मिलिंद से शादी करने के बाद अंकिता सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गईं। अब अंकिता लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हैं और इंस्टाग्राम पर 2 लाख 19 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

admin
the authoradmin