Latest Posts

उत्तर प्रदेश

देशी-विदेशी निवेशकों की पसंदीदा जगह बना नोएडा 

14Views

नोएडा 
उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी के तौर पर विख्यात गौतमबुद्धनगर स्थिति नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) निवेश के मामले में देश और विदेश में अपनी धाक बरकरार रखे हुए है और यही कारण है कि पिछले चार सालों में यहां 855 बड़े निवेशकों ने औद्योगिक प्लॉट खरीदे हैं।

दिल्ली की सीमा पर स्थित नोएडा की स्थापना 17 अप्रैल 1976 को हुई थी, तब से लेकर अब तक नोएडा में देश और विदेश के बड़े -बड़े निवेशक लगातार अपनी फैक्ट्री लगा रहे हैं। बीते चार साल में नोएडा में देश तथा विदेश के 855 बड़े निवेशको का नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण से औद्योगिक प्लॉट लेना इसका सबूत है। ये बड़े निवेशक नोएडा में 20,560 करोड़ रुपये का निवेश कर अपना उद्यम स्थापित कर रहे हैं, जिसमें 1,47,703 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा। निवेश करने वाले बड़े निवेशकों में सैमसंग, पेटीएम, टीसीएस, माइक्रोसॉफ्ट, अडानी ग्रुप, केंट आरओ तथा हल्दीराम जैसे बड़े निवेशक हैं।

जेवर एयरपोर्ट से और बढ़ेगा निवेश

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो नोएडा में तो अब यह चर्चा भी होने लगी है कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य तेज होते ही यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में अपना उद्यम स्थापित करने वाले निवेशकों की संख्या में इजाफा होगा, जिसका लाभ नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकार को भी होगा। यहां उद्योग लगाने वाले निवेशकों की संख्या में और इजाफा होगा।

admin
the authoradmin