छत्तीसगढ़

सावन सोमवार के पहले दिन हटकेश्वर महादेव में मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग का रुद्राभिषेक

11Views

रायपुर
वैसे तो सावन माह की शुरूआत रविवार से हो गई थी लेकिन पहला सावन सोमवार आज होने के लिए महादेव घाट स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह पंडितों ने विधिवत मंत्रोच्चार से शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद भोलेनाथ का दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन उन्हें भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने के बाद ही हो सका।

सावन का पहला सोमवार होने के कारण शिव के भक्त सुबह 4 बजे से ही महादेव घाट पहुंच गए थे और स्नान करने के बाद दर्शन के लिए लाइन में खड़े भी हो गए, लेकिन इस दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की समझाईश दिया जा रहा था। सुबह 5 बजे गर्भगृह में पूजारी और सेवादार ने विधिवत मंत्रोच्चार कर शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया और इसके साथ ही मुख्य द्वार से दर्शन के लिए खड़े भक्तों को जाने की अनुमति दी गई। शिवलिंग में जिलाभिषेक के लिए लाए गए जल को समोहित करने के लिए मंदिर प्रशासन के द्वारा बड़े से तांबे का पात्र बनाया गया है जिसमें भक्त जल को उसमें चढ़ा सकते है।

इसके अलावा बूढ़ा तालाब के बूढ़ेश्वर मंदिर में भी सुबह भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक किया गया, इस दौरान भगवान भोलेनाथ का भस्मी अभिषेक भी किया गया। यहां पर भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बारी बारी से भक्तगण दर्शन करने के साथ ही पूजन करते देखे गए।

admin
the authoradmin