मध्य प्रदेश

माँगे पूरी होने तक चलता रहेगा आंदोलन, विधायकों को ज्ञापन सौंपकर मांगा समर्थन

देवास
मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के सम्पूर्ण अमले ने आंदोलन के अगले चरण में रविवार को भारी बारिश के दौरान भी अपने आंदोलन को जारी रखते हुए विधायकों के निवास पर पहुंचकर मांग पत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर एवं जिला संयोजक जतिन चौधरी ने बताया कि प्रदेशभर में संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है। सभी जगह मोर्चा के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने सांसद एवं विधायक को ज्ञापन सौंपा। इसी के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सम्पूर्ण अमले ने देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, कन्नौद-खातेगांव विधायक आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर संयुक्त मोर्चा ग्रामीण विकास विभाग के संपूर्ण अमले की न्यायोचित माँगो, हक और अधिकारों को पाने के लिए लंबित अनार्थिक माँगो को शीघ्र पूरा करवाने के लिए आग्रह पूर्वक समर्थन मांगा।

जिस पर समर्थन व्यक्त करते हुए विधायकों ने सरकार और हाईकमान के शीघ्र संज्ञान में लाकर न्यायोचित आवाज उठाने का आश्वासन दिया। संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि पूरा ग्रामीण विकास विभाग का सम्पूर्ण कामकाज ठप्प हो गया है। जिससे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया है। लोग रोजमर्रा के काम के लिए हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए भटक रहे है और ग्राम पंचायतों में ताले लटके हुए है।

जनपद और जिला पंचायतों में सन्नाटा है। मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी ने कहा कि हमारी माँगो की सरकार जितनी अनदेखी करेगी आंदोलन उतना ही तेज और धारदार होगा। पूरे अमले की सब्र की इंतेहा हो जाने के उपरांत आवेदन-निवेदन से थक, हार कर आक्रोशित कर्मियों ने आंदोलन का आगाज किया है। जो बरसते पानी मे भी चरम पर पहुँच चुका है और पूरे प्रेदेश में विधायकों, सांसदों, जिला पंचायत अध्यक्षों से समर्थन मांगा जा रहा है। इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के अमित जायसवाल, नरोत्तम साक्य, कन्हैयालाल चौधरी, संजय उडासे, सौरभ अग्रवाल, भगवान सिंह चौधरी, हुकूम सिंह मण्डलोई, अर्जुन देवड़ा, संजू ठाकुर, राधेश्याम जायसवाल, रमेश मण्डलोई, घनश्याम चौधरी, मोहन बड़वाया, प्रवीण अग्रवाल, विनोद मेहडिय़ा, राजेश बागवचान, सुल्तान सिंह सिसोदिया, अखिलेश शर्मा, विजय माली, राजेश दुबे, प्रदीप दुबे, कुलदीप जाट, पवन प्रजापति, बलराम यादव, बलराम विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

admin
the authoradmin