मुख्यमंत्री के 4 अगस्त को संभावित दौरे को लेकर सीईओ ने तैयारियों के संबंध में ली बैठक
देवास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के देवास जिले में 04 अगस्त को संभावित दौरे को लेकर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारियों की कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने अधिकारियों को सभी व्यवस्था समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभा स्थल पर व्यवस्थित बैठक व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि संभावित दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री 4 अगस्त को सुबह 10.30 देवास पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर आयेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान नगर निगम सभागार में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान जीडीसी कॉलेज उज्जैन रोड़ में देवास जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कर सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में 200 बेड के मेटरनिटी वार्ड का लोकार्पण करेंगे। जिला अस्पताल में एचडीयू, आईसीयू, जनरल वार्ड, ओपीडी, डायलिसिस यूनिट तथा ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन करेंगे। अस्पताल परिसर में डॉक्टरों और स्टॉफ के लिए 2 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 16 मकानों को भूमि पूजन करेंगे। कोरोना में अच्छे कार्य करने वाले डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशंसा पत्र देंगे।
मुख्यमंत्री इंडस्ट्रियल पार्क के अवलोकन के साथ वहां चल रहे निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री रामाश्रय होटल इंदौर रोड में जिले के 70 बच्चों के साथ भोजन और संवाद करेंगे। कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है। उनके लिए राज्य सरकार ने बाल कल्याण योजना लागू की है। योजना के अंतर्गत बच्चों को लालन-पालन के लिए लाभ मिलेगा।
You Might Also Like
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...