बसपा के बाद अब बीजेपी ने यूपी चुनाव से पहले ब्राह्मणों को साधने के लिए बनाई ये योजना
लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक साधने में जुट चुकी हैं। यूपी में ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए बसपा ने आयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन करने का ऐलान किया है। जिसके बाद बीजेपी अब ब्राह्मणों का समर्थन मांग रही है।बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारी संतों और धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाएंगे। बता दें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण वोट हासिल करने की लड़ाई जारी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी ब्राह्मण खेमे को लुभाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले, बसपा अध्यक्ष मायावती ने घोषणा की थी कि पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करेगी।
यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ कि 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर बीजेपी नेता और निगमों में पदस्थ लोग सभी मठों और मंदिरों में दर्शन करेंगे। यूपी के मंत्री बृजेश पाठक ने इंडिया टुडे टीवी से कहा, "भाजपा ने हमेशा गुरुओं का सम्मान किया है और इसके माध्यम से हम समुदाय को अपना सम्मान देना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वालों को पुनर्विचार करना चाहिए। बीजेपी के लिए संतों का बहुत महत्व है।"
मायावती पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले भी ब्राह्मणों को लुभाने की कोशिश की थी, लेकिन उनका इस्तेमाल केवल राजनीतिक उपलब्धियों के लिए किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को पता है कि कहां रहना है और कौन उनके लाभों को सुरक्षित रख सकता है। समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने ब्राह्मण राजनीति पर संदेह जताते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने पिछले चार साल में काम किया होता तो उसे संतों से नहीं मिलना पड़ता और न ही कोई जातिगत कार्यक्रम करना पड़ता।
You Might Also Like
हरियाणा में 6000 कर्मचारियों को वर्दी धुलाई भत्ता नहीं मिला, वजह सामने आई
चंडीगढ़ परिवहन विभाग के चालक-परिचालकों की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग के छह हजार कर्मचारियों को भी इस बार वर्दी धुलाई...
रघुराम राजन की सलाह: सरकार को अपनाना चाहिए ये कदम, भारत को मिलेगा बड़ा फायदा
नई दिल्ली आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सुझाव दिया है कि सरकार को उन तेल रिफाइनर कंपनियों पर...
RSS की तारीफ में अफजाल, बोले- हिंदू धर्म के लिए मोहन भागवत से बेहतर कोई नहीं
गाजीपुर समाजवादी पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी बदले मूड में नजर आ रहे हैं। जहां अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी और...
यूपी में आठ आईपीएस अफसरों का तबादला, श्रावस्ती, कानपुर देहात और शामली के SP बदले
लखनऊ यूपी में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इस बार आठ अफसरों को इधर से उधर...