छत्तीसगढ़

फिर टूटा एटीएम का ताला, सवा दो लाख पार

13Views

रायपुर
अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड?े के लिये पुलिस द्वारा जो सख्ती बरती जा रही है उसके बावजूद भी अपराधियों के होसले टूटने के बजाये बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस थाने की नाक के नीचे से चोरी और हत्याओं की वारदातें अपराधियों के हौसलों का प्रमाण है। थाने से चंद कदमों की दूरी पर फ्लाई ओवर के पास लगे एटीएम मशीन से अज्ञात चोर सवा दो लाख रुपए निकालकर चलता बना। तीसरी आंख से बचने के लिये उसने कैमरे की दिशा बदल दी।

मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है 16 जुलाई गुरूवार का है। खमतराई पुलिस थाने में टीएसआई प्राईवेट कंपनी के जिला कार्यपालक मशीनरी रूपेंद्र कुमार साहू ने शिकायत दर्ज करवाई है कि खमतराई ओव्हर ब्रीज के नीचे लगे एटीएम मशीन में से 16 जुलाई की दोपहर 3 बजे एटीएम मशीन में कैश डालने पहुँची टीम को पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मशीन का शटर तोड़ उसके अंदर से 2,20,000 रुपए चोरी की चोरी कर फरार हो गया।

एटीएम में चोरी करने वाला आरोपी इतना शातिर निकला कि उसने एटीएम बुथ के अंद लगे सीसीटीव्ही कैमरे के एन्गल घूमा दिया जिससे उसकी दिश बदल गई और वह तीसरी आंख की नजऱों से बच गया। कंपनी के अधिकारियों की जांच-पड़ताल के बाद मालूम हुआ कि 16 जुलाई को ही सुबह तकरीबन 11.30 बजे से 11.45 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने कैश शटर को तोड़कर मशीन से पैसे निकाले है। इस मामले पर खमतराई थाना पुलिस टीम ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आरोपी की तलाश में जुटी है।

admin
the authoradmin