रायपुर
अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड?े के लिये पुलिस द्वारा जो सख्ती बरती जा रही है उसके बावजूद भी अपराधियों के होसले टूटने के बजाये बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस थाने की नाक के नीचे से चोरी और हत्याओं की वारदातें अपराधियों के हौसलों का प्रमाण है। थाने से चंद कदमों की दूरी पर फ्लाई ओवर के पास लगे एटीएम मशीन से अज्ञात चोर सवा दो लाख रुपए निकालकर चलता बना। तीसरी आंख से बचने के लिये उसने कैमरे की दिशा बदल दी।
मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है 16 जुलाई गुरूवार का है। खमतराई पुलिस थाने में टीएसआई प्राईवेट कंपनी के जिला कार्यपालक मशीनरी रूपेंद्र कुमार साहू ने शिकायत दर्ज करवाई है कि खमतराई ओव्हर ब्रीज के नीचे लगे एटीएम मशीन में से 16 जुलाई की दोपहर 3 बजे एटीएम मशीन में कैश डालने पहुँची टीम को पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मशीन का शटर तोड़ उसके अंदर से 2,20,000 रुपए चोरी की चोरी कर फरार हो गया।
एटीएम में चोरी करने वाला आरोपी इतना शातिर निकला कि उसने एटीएम बुथ के अंद लगे सीसीटीव्ही कैमरे के एन्गल घूमा दिया जिससे उसकी दिश बदल गई और वह तीसरी आंख की नजऱों से बच गया। कंपनी के अधिकारियों की जांच-पड़ताल के बाद मालूम हुआ कि 16 जुलाई को ही सुबह तकरीबन 11.30 बजे से 11.45 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने कैश शटर को तोड़कर मशीन से पैसे निकाले है। इस मामले पर खमतराई थाना पुलिस टीम ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है व आरोपी की तलाश में जुटी है।
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर बस्तर कलेक्टर हरिस एस...
गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम, मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज
रायपुर गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस...