कोलकाता
दुनियाभर के कई देशों सहित भारत में 'पेगासस स्पाईवेयर' को लेकर हंगामा मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है, दुनियाभर से इस जासूसी की लिस्ट में भारत के करीब 300 लोगों का नाम है, जिनको टारगेट बनाया गया। इस लिस्ट में भारत के 40 पत्रकार भी शामिल हैं। द वायर में छपी इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं। इस बीच बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे फोन टैप हो रहे हैं। पेगासस खतरनाक और क्रूर है। मैं किसी से बात नहीं कर सकती। आप जासूसी के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं। मैंने अपना फोन प्लास्टर कर दिया है। अब हमें भी केंद्र सरकार पर प्लास्टर करना चाहिए नहीं तो देश तबाह हो जाएगा। भाजपा ने संघीय ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
वहीं इस अलावा वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग तानाशाही चाहते हैं। वे कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दे रहे हैं। त्रिपुरा में उन्होंने हमारे लोगों को रैली नहीं करने दी। क्या ये लोकतंत्र है? चुनाव बाद हिंसा में कुछ नहीं हुआ। वे देश की संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही ममता ने कहा कि हम देश और मेरे राज्य के लोगों को बधाई देना चाहती हूं। हमने पैसे, बाहुबल, माफिया ताकत और सभी एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। तमाम बाधाओं के बावजूद हम जीते, क्योंकि बंगाल में लोगों ने हमें वोट दिया और हमें देश, दुनिया के लोगों का आशीर्वाद मिला।
16 अगस्त को 'खेला दिवस'
वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि जब तक देश से बीजेपी नहीं हटती, तब तक सभी राज्यों में 'खेला' चलेगा। हम 16 अगस्त को 'खेला दिवस' मनाएंगे। हम गरीब बच्चों को फुटबॉल देंगे। आज हमारी आजादी दांव पर है। बीजेपी ने हमारी आजादी को खतरे में डाल दिया है। उन्हें अपने ही मंत्रियों और एजेंसियों पर भरोसा नहीं है।
You Might Also Like
पंचकुला के होटल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे मनाने आई युवती समेत तीन की हत्या
चंडीगढ़ हरियाणा के पंचकूला में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होटल की पार्किंग में अज्ञात...
इंदौर में Assistant manager के घर लोकायुक्त का छापा, 5 करोड़ 60 लाख की मिली संपत्ति
इंदौर. आर्थिक राजधानी इंदौर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है. लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के...
यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर बड़ा एनकाउंटर किया, 3 आतंकी ढेर
पीलीभीत उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3...
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...