पिछड़े वर्ग के छात्रावासों में भी हो अन्य छात्रावासों की तरह सुविधाएं : मंत्री सिंह
भोपाल
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में अंतरविभागीय मंत्री समूह द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत नगरीय प्रशासन एवं विकास, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, घुमक्कड़- अर्द्ध घुमक्कड़ एवं श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं घुमक्कड़ अर्द्ध घुमक्कड़ मंत्रीराम खिलावन पटेल, प्रमुख सचिव खाद्य फैज़ अहमद किदवई, आयुक्त एवं सचिव अग्रवाल भी उपस्थिति थे।
घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुम्मक्कड़ समुदाय के लोगों का हो सर्वे
खाद्य मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के लोगों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए इनका सर्वे कराया जाए जिससे वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में इस समुदाय के लोगों के राशन कार्ड बनाये जा सकेंगे। मंत्री पटेल ने कहा कि घुमक्कड़ समुदाय के बच्चों के एक ही स्थान पर नहीं रहने के कारण की उन्हें शिक्षा एवं अन्य सुविधाएँ ठीक ढंग से पूरी नहीं मिल पाती। इनके बच्चों के लिए आवासीय छात्रावास बनवाए जाने चाहिए, जिससे वे एक ही स्थान पर निवास कर अपनी जिंदगी को स्थायित्व दे सकें।
पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में भी हो भोजन सुविधा
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए बनाए गए छात्रावासों का भी विस्तार होना चाहिए। अभी दस से बीस सीटर वाले छात्रावास हैं, परंतु इन छात्रावासों में भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन छात्रावासों में भी अन्य एससी एसटी छात्रावासों की तरह भोजन व्यवस्था की सुविधा भी मुहैया कराई जानी चाहिए।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान की आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की कल्पना को साकार करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तुरंत प्रस्ताव बनाया जाए। जिससे पिछड़े वर्ग के कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन को मूर्त रूप दिया जा सके।
मुख्यमंत्री निराश्रित आश्रय स्थल योजना
नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत संचालित 119 आश्रय स्थलों के संचालन एवं संधारण के भारत सरकार द्वारा वित्तीय प्रावधान 5 वर्ष के लिए किए गए थे। इसके आगे इन आश्रय स्थलों के संचालन के लिए इस योजना का नाम मुख्यमंत्री निराश्रित आश्रय स्थल योजना बनाए जाने का प्रस्ताव भी बैठक में दिया गया। इसी के साथ दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, अंत्योदय रसोई योजना का लाभ जन-मानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही इन योजनाओं में सुधार एवं सुदृढीकरण के प्रस्ताव समिति के समक्ष रखे गए।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...