हाल ही एक रिपोर्ट आई, जिसमें दावा किया गया कि पॉप्युलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) का किरदार दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से पहले ऐक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को ऑफर किया गया था। इस बारे में पूछे जाने पर राजपाल यादव ने कन्फर्म किया कि उन्हें जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन उन्होंने वह रोल ठुकरा दिया।
राजपाल यादव ने इसका खुलासा आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में किया। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 28 जुलाई 2008 को लॉन्च किया गया था और एक हफ्ते बाद ही इसे 13 साल पूरे होने वाले हैं। इस शो में अब जेठालाल का रोल दिलीप जोशी निभाते हैं। दिलीप जोशी को 'जेठालाल' बनकर जो स्टारडम मिला वह उन्हें अपने सालों के फिल्मी करियर में नहीं मिल पाया। आज हर कोई उन्हें रियल लाइफ में भी 'जेठालाल' कहकर बुलाता है।
'जेठालाल' को ना कहने का नहीं पछतावा
जब राजपाल यादव से पूछा गया कि क्या उन्हें जेठालाल का रोल (Rajpal Yadav on Jethalal role) ठुकराने का पछतावा है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, नहीं। जेठालाल के कैरेक्टर की पहचान एक अच्छे अदाकार, एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं। हम लोग मनोरंजन के मार्केट में हैं तो मैं किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता।'
दूसरे कलाकार के रचाए-बसाए किरदार को नहीं निभाना चाहते राजपाल
राजपाल यादव ने आगे कहा, 'तो मुझे ऐसा लगता है कि जो भी किरदार बने, जो राजपाल के लिए बने, उनको करने का सौभाग्य मिले। लेकिन किसी दूसरे कलाकार के रचाए बसाए किरदार को कभी निभाने का मौका नहीं मिले।'
कॉमिडी टाइमिंग के लिए मशहूर राजपाल
राजपाल यादव अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। 'चुप चुपके', 'गरम मसाला', 'हंगामा', 'फिर हेरा फेरी' और 'ढोल' जैसी कई फिल्मों में उनकी कॉमिडी को खूब पसंद किया गया। 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' में एक वॉचमैन के रोल से करियर की शुरुआत करने वाले राजपाल यादव ने अपने दम पर बॉलिवुड में खुद की पहचान बनाई। उनकी गिनती बॉलिवुड के टॉप कॉमिडी स्टार्स में की जाती है।
इन ऐक्टर्स को भी ऑफर हुआ था जेठालाल का रोल
ऐसी भी खबरें आईं कि राजपाल यादव के अलावा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का रोल अली असगर (Ali Asgar), कीकू शारदा (Kiku Sharda), अहसान कुरेशी (Ehsaan Qureshi) और 'हप्पू सिंह की उल्टन पल्टन' (Happu Ki Ultan Paltan) फेम योगेश त्रिपाठी (Yogesh Tripathi) को ऑफर किया था। पर सभी ने इनकार कर दिया।
You Might Also Like
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान
मुंबई भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।...
‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना अनुभव किया शेयर
मुंबई 'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड...
‘महाभारत’ की कुंती, शफक नाज की हुई घुटने की सर्जरी
मुंबई 'महाभारत' में कुंती माता के रूप में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर शफक नाज ने फैंस के साथ एक...
एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल
न्यूयॉर्क हॉलीवुड की खूबसूरत और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वो एक्ट्रेस की...