सियासत

सच्चाई बार-बार जनता को बताएं, BJP सांसदों को पीएम मोदी का खास मंत्र

8Views

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक के दौरान कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर सरकार पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा पहले जब महामारी होती थी, तब लोग बीमारी से कम और भूख से ज्यादा मरते थे, लेकिन हमने किसी को भूखे नहीं रहने दिया और 80 करोड़ लोगों को लगातार राशन दिया.
पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को दी सलाह

बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पार्टी के सांसदों को सलाह दी और कहा कि सत्य यानी सरकार के काम को जनता तक पहुंचाइए. सत्य को जनता तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. कोरोना वायरस (Coronavirus)हमारे लिए राजनीति नहीं, बल्कि मानवता का विषय है.

पीएम मोदी ने कहा, 'असम, केरल और बंगाल में हार गए, फिर भी कांग्रेस की नींद नहीं खुली। उन्हें अपनी नहीं, हमारी चिंता ज्यादा है।' पीएम मोदी ने सभी सांसदों से यह भी  कहा कि वे कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहें और अपने-अपने क्षेत्रों में निर्बाध टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।पीएम ने यह भी कहा कि देश में जानबूझकर नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है और वह इस बात को पचा नहीं पा रही कि हम इतना अच्छा काम कैसे कर रहे हैं और कैसे देश में वैक्सीन की कमी नहीं हो रही।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस के ऊपर जमकर निशाना साधा और कहा कांग्रेस सब जगह खत्म हो रही है, लेकिन उनको अपनी चिंता नहीं है और हमारी चिंता ज्यादा है. केरल बंगाल और असम हारने के बाद भी उनकी नींद नहीं खुल रही है.
देश में वैक्सीन की कमी नहीं: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसदीय दल की बैठक में कहा कि दिल्ली में 20 प्रतिश फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी अभी वैक्सीनेटेड नहीं हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी नहीं है. इसको लेकर नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है.

admin
the authoradmin