भारी बारिश में गिरी इमारत के हादसे में जान गंवानों वालों के आश्रितों को 2-2 लाख देगी सरकार
गुड़गांव
हरियाणा में दिल्ली के नजदीक गुड़गांव जिले में भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से ढही 3 मंजिला इमारत के हादसे में कई जानें चली गई थीं। यह इमारत गांव खवासपुर में थी, जहां रविवार की देर शाम बिजली गिरी थी। इमारत ढहने से उसमें रह रहे लगभग दो दर्जन लोग मलबे में दब गए थे। सूचना मिलने पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने खोज-बीन शुरू की। जिसमें 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई।
वहीं, मौके से प्रदीप नाम के एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया। सरकार ने आर्थिक मदद की घोषणा इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को अब हरियाणा सरकार ने 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बताया कि, मलबा हटा दिया गया है, जिसमें से कई लोगों को जिंदा निकाला गया है। सिविल डिफेंस व एनडीआरएफ की टीमों समेत पुलिस भी राहत व बचाव कार्य में लगी थीं। जिस रोज हादसा हुआ..तब दमकलकर्मी व डाॅक्टरों की टीम भी पहुंची थी।
कार्गो डिलेक्स कंपनी के नजदीक थी इमारत बता दिया जाए कि, उक्त 3 मंजिला इमारत कार्गो डिलेक्स कंपनी के परिसर में थी। यहां कुछ श्रमिक रह रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि, जिस वक्त बारिश हो रही थी, तब वहां 15 से 20 लोग मौजूद थे। एनडीआरएफ सहायक कमांडर ने रविवार को बताया था कि, गुरुग्राम के खवासपुर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन शव बरामद हुए और एक व्यक्ति घायल हो गया।
उन्होंने कहा था कि, वे जल्द ही मलबा साफ कर देंगे। पंजाब के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, झमाझम बरसे बादलों से सड़कें हुईं पानी-पानी, फसलें डूबीं कल भी हुई जोरदार बारिश गुड़गांव जिले में बीते रोज भी खूब बारिश हुई। गुरुग्राम के सेक्टर 10 में पार्क की हुई कारें आशिंक रूप से डूबी नजर आईं। यहां के आस-पास के इलाकों में फसलों को नुकसान भी हुआ। वहीं, सड़कों पर साइकिल और बाइक सवारों को खासा परेशानी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि, भारी बारिश के चलते खेत-खलिहान पानी से भर गए हैं।
You Might Also Like
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी...
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...