मध्य प्रदेश

विदिशा हादसे के 48 घंटे बाद जागी सरकार, कुएं और बावड़ी की दी जिम्मेदारी

9Views

भोपाल
मध्य प्रदेश में हुए विदिशा हादसे के 48 घंटे बाद सरकार जाग गई. सरकार इस तरह के हादसों को रोकने के लिए संभावित दुर्घटना वाले कुएं और बावड़ी की मरम्मत कराएगी. इसे लेकर मध्य प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश में कई कुएं और बावड़ियां ऐसे हैं, जिनकी सालों से मरम्मत नहीं हुई.

विदिशा हादसे में घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें देखने मंत्री विश्वास सारंग अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि ऐसे हादसे भविष्य में दूसरी जगह न हों, इसके लिए सरकार दुर्घटना संभावित जगहों का सर्वे कराएगी. इसमें पुराने कुओं की जांच की जाएगी. हादसा होने वाले स्थानों की मरम्मत कराई जाएगी. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार अभियान भी चलाएगी.

मध्य प्रदेश में किसी भी जमीन पर बने कुओं और बावड़ियों के संरक्षण और देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होती है. लेकिन, सालों से इन जर्जर कुओं-बावड़ियों का सर्वे नहीं हुआ है. यही कारण है कि सरकार के पास इसकी दुरुस्त जानकारी नहीं है. इसलिए अब हादसा होने के बाद इनकी मरम्मत के लिए सर्वे किया जाएगा. प्रशासन ने भोपाल में 4 साल पहले कुओं-बावड़ियों के संरक्षण के लिए सर्वे किया था. इस सर्वे के दौरान 400 में से 180 कुएं-बावड़ी जर्जर हालत में थे. लेकिन, प्रशासन ने पिछले 4 साल के बाद न ही मरम्मत का काम किया और न ही फिर से इसका सर्वे कराया. अधिकारियों को कहना है कि अब जर्जर कुएं-बावड़ियों को लेकर दिशा-निर्देश आ गए हैं. जल्दी इनकी मरम्मत करा ली जाएगी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि गंजबासौदा का 24 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो गया. 11 पार्थिव शरीर निकाले गए हैं. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. दु:ख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. उन्होंने यह भी बताया था कि ग्रामवासी, विश्वास सारंग जी, गोविंद सिंह राजपूत जी, आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी व पूरी NDRF, SDRF, प्रशासकीय टीम ने अथक परिश्रम किया. हम सब पीड़ित परिवारों के साथ हैं और उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी. बैरिकेड लगाकर कोई क्लेम हो, तो और दो दिन हम देखेंगे.

admin
the authoradmin