Latest Posts

छत्तीसगढ़

चातुर्मास के लिए साध्वी मंगलप्रभा का मंगलप्रवेश 18 को

11Views

रायपुर
चार माह का चातुर्मास 23 जुलाई से टैगोर नगर स्थित श्रीलालगंगा पटवा भवन में आयोजित किया गया है। इस बार महासती साध्वी मंगलप्रभा म.सा. आदि ठाणा-6 का चातुर्मास होना है। इसके लिए साध्वियों का टैगोर नगर में 18 जुलाई को मंगल प्रवेश होगा। रायपुर श्रमण संघ ने साध्वियों के मंगल प्रवेश की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने बताया कि रविवार सुबह साध्वियां शैलेंद्र नगर स्थित पटवा हाउस से विहार करेंगी। धर्म ध्वजाओं की अगुवाई और जिनशासन के जयकारों के साथ टैगोर नगर में उनका मंगल प्रवेश होगा। इसके बाद सभा स्थल पर उनका संबोधन होगा जहां वे समाज को अपना संदेश देंगी। 23 जुलाई को चातुर्मास की शुरूआत के साथ पटवा भवन में जप-तप का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 4 माह तक साध्वियां प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक प्रवचन देंगी। हर दिन ध्यान, साधना-आराधना के साथ तरह-तरह के अनुष्ठान भी किए जाएंगे।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि सीमित लोगों की मौजूदगी में प्रवचन होंगे। इनमें भी वही शामिल हो पाएंगे जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा अनिवार्य सभी नियमों का पालन भी किया जाएगा। लोग घर बैठे प्रवचन सुन सकें इसलिए प्रतिदिन होने वाले प्रवचन का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

सफल चातुर्मास सम्पन्न करने के लिए समिति बनाई गई है। इसमें मंगलचंद नाहटा को अध्यक्ष बनाया गया है। सुरेश सीगवी कार्यकारी अध्यक्ष, अजय संचेती महासचिव और संजय नाहटा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्रमण संघ की महिलाओं व युवाओं की टीम बनाकर भी जिम्मेदारी बांटी गई है।

admin
the authoradmin