रायपुर
चार माह का चातुर्मास 23 जुलाई से टैगोर नगर स्थित श्रीलालगंगा पटवा भवन में आयोजित किया गया है। इस बार महासती साध्वी मंगलप्रभा म.सा. आदि ठाणा-6 का चातुर्मास होना है। इसके लिए साध्वियों का टैगोर नगर में 18 जुलाई को मंगल प्रवेश होगा। रायपुर श्रमण संघ ने साध्वियों के मंगल प्रवेश की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने बताया कि रविवार सुबह साध्वियां शैलेंद्र नगर स्थित पटवा हाउस से विहार करेंगी। धर्म ध्वजाओं की अगुवाई और जिनशासन के जयकारों के साथ टैगोर नगर में उनका मंगल प्रवेश होगा। इसके बाद सभा स्थल पर उनका संबोधन होगा जहां वे समाज को अपना संदेश देंगी। 23 जुलाई को चातुर्मास की शुरूआत के साथ पटवा भवन में जप-तप का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 4 माह तक साध्वियां प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक प्रवचन देंगी। हर दिन ध्यान, साधना-आराधना के साथ तरह-तरह के अनुष्ठान भी किए जाएंगे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि सीमित लोगों की मौजूदगी में प्रवचन होंगे। इनमें भी वही शामिल हो पाएंगे जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा अनिवार्य सभी नियमों का पालन भी किया जाएगा। लोग घर बैठे प्रवचन सुन सकें इसलिए प्रतिदिन होने वाले प्रवचन का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
सफल चातुर्मास सम्पन्न करने के लिए समिति बनाई गई है। इसमें मंगलचंद नाहटा को अध्यक्ष बनाया गया है। सुरेश सीगवी कार्यकारी अध्यक्ष, अजय संचेती महासचिव और संजय नाहटा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्रमण संघ की महिलाओं व युवाओं की टीम बनाकर भी जिम्मेदारी बांटी गई है।
You Might Also Like
महतारी वंदन योजना के गलत भुगतान पर बड़ी कार्रवाई
आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी गिरफ्तार, बैंक खाता सीज, की जा रही वसूली की कार्रवाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी बर्खास्त...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशकों को दिया न्योता, कहा छत्तीसगढ़ निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य
नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में मुख्यमंत्री ने निवेशकों से किया संवाद मीट में छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़...
छत्तीसगढ़-कोरबा में बाघ के बाद अब मगरमच्छ की दहशत, ग्रामीणों ने ही किया रेस्क्यू
कोरबा। कोरबा के कटघोरा वन मंडल में अलग-अलग प्रकार के जंगली जानवरों की आमदगी लगातार बनी हुई है। पाली रेंज...
छत्तीसगढ़-मानपुर में धान खरीदी में देरी के कारण अनशन पर बैठा युवक, समर्थन देने पहुंचे सैकड़ों किसान
मानपुर। मानपुर ब्लॉक स्थित भर्रीटोला धान खरीदी केंद्र में पिछले 12 दिसंबर से धान खरीदी बंद होने के कारण किसान...