नई दिल्ली
अगले हफ्ते से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक के अलावा एनडीए की भी बैठक होगी. इन दोनों ही बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
मॉनसून सत्र से पहले ये दोनों अहम बैठक 18 जुलाई को बुलाई गई है. रविवार को सबसे पहले सर्वदलीय बैठक होगी. सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक सुबह 11 बजे बुलाई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद एनडीए की बैठक होगी जो दोपहर बाद 3 बजे बुलाई गई है. पीएम मोदी इस बैठक में भी रहेंगे.
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक 18 जुलाई को सुबह 11 बजे बुलाई है.
कांग्रेस की पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक
इससे पहले मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को कांग्रेस ने पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप (PSG) की बैठक बुलाई थी. यह बैठक करीब एक घंटे चली थी. इस बैठक की अगुवाई खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.
कांग्रेस ने मॉनसून सत्र के लिए फाइव प्वाइंट एजेंडा तय कर रखा है. इस एजेंडे के तहत कांग्रेस, किसान आंदोलन, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि, मुद्रास्फीति, कोविड मिसमैनेजमेंट और बॉर्डर के मुद्दे को संसद में उठाएगी. मल्लिकार्जुन खड़गे अन्य विपक्षी दलों के साथ समन्वय करेंगे.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया कि दोनों सदनों के अंदर विपक्षी दलों के सभी सांसद एक साथ इस मुद्दे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें. इसके लिए कांग्रेस के सभी सांसदों को अन्य दलों के साथ समन्वय करने को कहा गया है.
13 अगस्त तक चलेगा सत्र
मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने संसद का दौरा किया और सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. स्पीकर ने जानकारी दी कि मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. इसमें 19 बैठक (कामकाज के दिन) होंगी.
कोरोना के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं. संसद में RT-PCR की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. ज्यादातर सांसद और स्टाफ ने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है. स्पीकर ने बताया कि 18 जुलाई को सदन के फ्लोर लीडर की बैठक होगी. उसके बाद सदन की कार्यवाही चलाने के लिए बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आगे कहा कि सभी दलों से आग्रह है कि जिस तरह का अभी तक जो सहयोग संसद को चलाने में मिला है, आगे भी वैसा ही मिलता रहे.
You Might Also Like
1 सितंबर से बदलने वाले 8 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!
नई दिल्ली सितंबर महीने से कई बड़े पैसों से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाले हैं, जो सीधे आम लोगों...
पुंछ में सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान, दो आतंकवादी गिरफ्तार, AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद
पुंछ जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मंडी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक...
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में शहडोल के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
शहडोल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह मन की बात रेडिया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के विचारपुर...
मुख्यमंत्री साय को कंवर समाज प्रतिनिधिमंडल ने दी बधाई एवं करमा तिहार के लिए आमंत्रण
रायपुर, जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटने के उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री...