फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन ऑन एयर होने जा रहा दर्शकों का चहेता कपिल शर्मा शो!
टीवी की दुनिया का सबसे एंटरटेनिंग और प्रॉमिसिंग शोज में से एक द कपिल शर्मा शो अब फिर से दस्तक देने जा रहा है. फैंस काफी समय से इसके ऑन एयर होने के इंतजार में थे और अब ऐसा लग रहा है कि फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात की डिटेल्स सामने आ गई हैं कि आखिर कपिल शर्मा का ये सुपरहिट शो आखिर फिर से कब दर्शकों का मनोरंजन करता नजर आएगा. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जैसे पांव फैलाने शुरू किए ते वैसे ही इस शो को ऑफ एयर कर दिया गया था. उधर कपिल शर्मा भी दूसरी बार पिता बने थे और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी थे.
इस दिन रिलीज होने जा रहा शो
टेली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से लोगों को लोट-लोट कर हंसने को मजबूर करता नजर आएगा. ये कॉमेडी शो 21 अगस्त, 2021 को ऑन एयर होगा. पहले ऐसा माना जा रहा था कि शो 25 जुलाई को टेलिकास्ट होगा मगर बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया और ये नई रिलीज डेट रखी गई. ऐसा माना जा रहा है कि कपिल शर्मा के साथ शो की बाकी टीम भी जल्द ही जुड़ जाएगी.
अर्चना ने क्या छोड़ दिया शो?
कपिल शर्मा शो में कपिल के अलावा कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, किकू शारदा और चंदन प्रभाकर नजर आते हैं और अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से फैंस को खूब हंसाते हैं. वहीं शो में अर्चना पूरण सिंह स्पेशल भूमिका में होती हैं. एक्ट्रेस को लेकर ऐसी अफवाहें थीं कि उन्होंने कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है. मगर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस खबर को बेसलेस बताया और कहा कि वे शो के अपकमिंग सीजन का हिस्सा होंगी.
दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा
बता दें कि कपिल शर्मा ने पैटर्नटी ब्रेक की अनाउंसमेंट की थी और कहा था कि उन्हें इस समय अपने घर में अपनी पत्नी के साथ रहना है और अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारियां करनी है. बता दें कि एक्टर की वाइफ ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम त्रिशान रखा गया है. इसके अलावा उनकी एक क्यूट बेटी भी है जिसका नाम अनायरा शर्मा है. कपिल शर्मा की फैमिली संग क्यूट फोटोज भी अक्सर वायरल होती रहती है.!
You Might Also Like
कॉमेडियन का दर्दनाक बचपन: पिता की मारपीट से मां की आत्महत्या ने तोड़ दिया था मन
मुंबई आज हम आपको एक ऐसे कॉमेडियन के बारे में बता रहे हैं जिसका बचपन काफी दर्दनाक रहा है। 13...
स्टार की मौत के 70 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, बच्चों को मिला 244 करोड़ का विरासत
लॉस एंजिल्स शायद ही दुनिया में कभी ऐसा पॉप स्टार होगा, जिसके मरने पर पूरी दुनिया ने आंसू बहाए और...
फिल्म से निकाले गए डायरेक्टर ने रचा इतिहास, बनाए 9000 करोड़ कमाने वाले ब्लॉकबस्टर
लॉस एंजिल्स हालिया रिलीज 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म मैट शाकमैन की 'द फैंटास्टिक फोर: द फर्स्ट स्टेप्स' रिलीज के साथ ही...
साउथ इंडस्ट्री में शोक: Allu Arjun की दादी का 94 साल की उम्र में निधन
तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर...