छत्तीसगढ़

महमंद हत्याकांड: अपराधियों को फांसी दिये जाने व पीड़ित पक्ष को आर्थिक सहायता देने साहू समाज ने सौंपा ज्ञापन

6Views

सक्ति
कुछ समय पूर्व महमंद में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म व उसकी निर्मम हत्या को लेकर साहू समाज ने सूबे के मुखिया भूपेश बघेल और और डीजीपी के नाम से ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा।

सौंपे गये ज्ञापन में साहू समाज के लोगों ने नाबालिग के साथ हुई वारदात के आरोपियों को फांसी दिये जाने और नाबालिे के पीड़ित परिजनों को सरकार की ओर से आर्थक सहायता देने की मांग की है। साहू समाज के जिलाध्यक्ष डॉ खिलावन साहू कीअगुवाई में समाज के पदाधिकारियों के साथ सक्ती के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्यमंत्री व डीजीपी के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद संगठन के सदस्यों ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अपर्पित की।

ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मंडल में सुखचरण साहू जिला महामंत्री धनेश्वरी साहू जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर साहू सचिव प्रकाश साहू तहसील अध्यक्ष योगेश साहू तहसील कोषाध्यक्ष बलभद्र साहू केंद्र अध्यक्ष लिमतरा अशोक साहू सचिव चेतन साहू नगर अध्यक्ष शक्ति आकाश साहू केंद्राध्यक्ष लवसरा यशवंत साहू केंद्राध्यक्ष रगजा योगेंद्र साहू केंद्र अध्यक्ष डोड़की अनिल साहू सचिव रगजा रामअवतार साहू मीडिया प्रभारी शक्ति कमल साहू एवम कृष्णा साहू अधिवक्ता राजेंद्र साहू उपाध्यक्ष सोठी भगत राम साहू सचिव केंद्र सत्येंद्र नाथ अधिवक्ता बसंत शामिल थे।

admin
the authoradmin