लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं किम शर्मा? गोवा से वायरल हुईं रोमांटिक तस्वीरें
मोहब्बतें फेम किम शर्मा फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल किम शर्मा और टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसे देख लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में किम शर्मा लिएंडर पेस के साथ गोवा में स्पॉट हुईं, जहां से तस्वीरें वायरल हुई हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों के बीच नजदीकियां साफ दिखाई दे रही हैं। दोनों तस्वीरों में कोजी होते हुए भी नजर आ रहे हैं। इन रोमांटिक तस्वीरों को देखने के बाद लोग इनके रिलेशनशिप में होने का अंदाजा लगा रहे हैं। इस तस्वीर में किम और लिएंडर कैमरे की तरफ देख स्माइल कर रहे हैं। उनके सामने टेबल पर ढेर सारा खाना रखा हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में किम लिएंडर पेस की बाहों में देखी जा सकती हैं। किम फोटो में व्हाइट लॉन्ग लूज शर्ट और शॉर्ट्स में दिखाई दे रही है, जबकि लिएंडर पेस का भी कैजुअल लुक देखने लायक है। इसके साथ ही गोवा में अपने परिचितों के साथ भी किम और लिएंडर की फोटोज सामने आई हैं, जो उनकी डेटिंग की खबरों को हवा दे रही है। बता दें, किम शर्मा का नाम एक समय पर क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जुड़ा था। दोनों साथ में कई बार क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते थे। हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया और युवराज ने हेजल कीच से शादी कर ली। वहीं किम शर्मा ने अली पुंजानी से शादी की थी, जिनसे उनका साल 2016 में तलाक हो गया था।
You Might Also Like
‘मायासभा’ में कैसा होगा दिव्या दत्ता का किरदार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
मुंबई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने तेलुगु सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में अपने किरदार को...
अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, ‘टार्जन: द वंडर कार’ की दिलाई याद
मुंबई, बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अभिनेता वत्सल सेठ को उनके 45वें जन्मदिन पर उन्हें मजेदार तरीके से बधाई...
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ का अमृतसर शेड्यूल पूरा किया, पार्टी का वीडियो किया शेयर
मुंबई, अभिनेता वरुण धवन ने अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की अमृतसर की शूटिंग खत्म कर ली है। बुधवार को...
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी प्रियांशी यादव
मुंबई, अभिनेत्री प्रियांशी यादव चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन...