साक्षात्कार

लालटेन की रोशनी में पढ़कर RAS बने देराज राम दुगेर, 2019 में हुआ विद्युत कनेक्शन

11Views

बाड़मेर
बचपन से बेइंतहा गरीबी देखी…। पेट भरने के लिए भेड़-बकरियां चराई…। हॉकर भी बना…। लालटेन-चिमनी की रोशनी में पढ़ाई की…। तमाम मुश्किल हालात बुलंद हौसलों के सामने बौने साबित हुए और नतीजा यह है कि जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं वो आज आरएएस अधिकारी बन गया है। नाम है देराज राम दुगेर। 

मुक्ता राव ने हासिल किया प्रथम स्थान राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर (आरपीएससी) ने आरएएस परीक्षा 2018 का परिणाम मंगलवार देर रात जारी किया है। झुंझुनूं के चिड़ावा की रहने वाली मुक्ता राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टॉपर्स में दूसरे स्थान पर टोंक के मनमोहन शर्मा व तीसरी स्थान पर जयपुर की शिवाक्षी खांडल ने बाजी मारी है। 

कानोड़ के रहने वाले हैं देराज राम दुगेर RAS परीक्षा 2018 में 302वीं प्राप्त करने वाले देराज राम दुगेर मूलरूप से राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के बायतु इलाके कानोड़ के रहने वाले हैं। यहां दूर-दूर तक रेत का समंदर है। मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसी सुदूर इलाके से निकलकर देराज राम दुगेर ने आरएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया है।
 

admin
the authoradmin