ग्वालियर
कैबिनेट मिनिस्टर ज्योतिरादित्य द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी को गले लगाने वाली तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामले ने राजनीतिक तूल तब पकड़ा, जब कांग्रेन नेताओं द्वारा उनकी इस तस्वीर पर सवाल खड़े करने शुरु कर दिये। कांग्रेस द्वारा टिप्पणी किये जाने पर बुधवार को प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ कटोरा ताल छत्री पर आईं पूर्वमंत्री इमरती देवी ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) मेरे भगवान हैं, मेरे पिता समान हैं, अब कांग्रेस को जो समझना है समझती रहे।
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दी सफाई
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कांग्रेस द्वारा की जा रही टिप्पणियों पर दो टूक बोलते हुए कहा कि, सिंधिया मेरे पिता समान हैं। जब वो कैंद्रीय मंत्री बनेतो, मैं उनसे मिलने पहुंची थी, उनके कैंद्रीय मंत्री बनने पर मेरे मन की भावनाएं छलक उठीं, जिस कारण मेरे आंसू आ गए। इसपर महाराज ने पहले मेरे सिर पर हाथ रखा, फिर गले लगाते हुए कहा कि, इमरती मैं हमेशा आपके साथ हूं। कभी घबराना नहीं। कांग्रेस भावनाओं को नहीं समझती। उनको जो समझना है समझते रहें, जो भी अर्थ निकालना है निकालते रहें।
कांग्रेस भावनाओं को नहीं समझती
इमरती देवी ने आगे कहा कि, मैं SC से आती हूं, फिर भी महाराज ने मुझे गले लगाया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को आलोचना करना है तो करती रहे। लोग कहते हैं कि, महाराज साहब किसी से हाथ नहीं मिलाते। मैं एक SC की महिला हूं। इसके बाद भी उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखा, गले लगाया। अब लोगों को क्या प्रमाण चाहिए। इससे बड़ा उदाहरण कुछ भी नहीं है। इमरती देवी ने दो टूक कहा कि, कांग्रेस कभी भी किसी की भावनाओं को नहीं समझती है।
ये था पूरा मामला
आपको बता दें कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब केंद्रीय मंत्री पद का प्रभार संभाला, तो उनके समर्थकों ने दिल्ली पहुंचकर उन्हें बधाई दी। इन्हीं में से एक पूर्व मंत्री इमरती देवी थीं। पूर्वमंत्री ने 8 जुलाई को सिंधिया से मिलने उनके दफ्तर पहुंची थीं। इस दौरान इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनने की बधाई दी। इस दौरान इमरती की आंखों से आंसू छलक उठे। पूर्व मंत्री को भावुक होते देख सिंधिया द्वारा उन्हें संभालते हुए, पहले उनके सिर पर हाथ रखा, फिर आश्वासन देते हुए उन्हें गले लगा लिया। वायरल हो रही तस्वीर उसी समय की है, जो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई। कांग्रेस भी इस तस्वीर पर टिप्पणी करने से पीछे नहीं रही, जिसपर अब इमरती देवी द्वारा सफाई दी गई।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...
भारतीय मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में कर्नाटक में व्यापक पैमाने पर वर्षा का अनुमान
नई दिल्ली भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिनों में कर्नाटक में व्यापक पैमाने पर वर्षा होने का...
BJP अध्यक्ष पद की रेस में 4 दिग्गज! कौन बनेगा कमान का नया चेहरा?
नई दिल्ली बीजेपी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। लंबे इंतजार के...