भोपाल
मध्यप्रदेश में उत्पादित होने वाले ऐसे कोयले जो केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम के अलावा है उनमें कोयले की ग्रेडिंग तय करने, नमूने एकत्रित, रासायनिक विश्लेषण कर प्रदेश के अफसर अपनी अनुशंसा खनिज विभाग को देंगे।
कोयलरी नियंत्रण अधिनियम के तहत कोयला नियंत्रक की शक्तियां संचालक खनिज को दी गई है। इन शक्तियों के तहत केन्द्रीय सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर शेष कोयला ब्लॉक में इस नियम के तहत कार्यवाही की जानी है। इस नियम के तहत केन्द्रीय सरकार के सार्वजनिक उपक्रम को छोड़कर शेष कोयला ब्लॉको में उत्पादित कोयले के ग्रेड निर्धारण के लिए कार्यवाही अब मध्यप्रदेश के अफसर करेंगे। इसके लिए रीवा, शहडोल संभाग में स्थित निजी क्षेत्र के कोल ब्लॉक के लिए क्षेत्रीय प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय संचालनालय खनि और जबलपुर संभाग में स्थित निजी कोल ब्लॉक के लिए क्षेत्रीय प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय खनिज संचालनालय को अधिकृत किया गय है।
ये अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी और संबंधित जिलों के खनिज अमले के साथ कार्यवाही करेंगे। कोल कंट्रोलर कोलकत्ता के एसओपी के अनुसार नमूने एकत्र करेंगे और उनका रासायनिक विश्लेषण कराएंगे। प्राप्त परिणामों के अनुरुप कोयला ग्रेड निर्धारित किये जाने की अनुशंसा संचालक खनिज को भेजेंगे। इस संबंध में आवश्यक सहयोग कोल कंट्रोलर के क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त करेंगे। प्रभार से संबंधित जिलों में स्थ्ति निजी क्षेत्र के कोयला ब्लॉक के संबंध में सभी आवश्यक अभिलेखों का संधारण करेंगे।
मध्यप्रदेश में उत्पादित होंने वाले कोयले के ग्रेडिंग तय करने के लिए मध्यप्रदेश के अफसर जांच, विश्लेषण करेंगे तो राज्य सरकार प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए उपयोगी कोयला मध्यप्रदेश में ही रखने के लिए केन्द्र सरकार के समक्ष अपना दावा कर सकेगी। इससे प्रदेश सरकार का अन्य राज्यों से कोयला बुलाने पर लगने वाला परिवहन का अतिरिक्त खर्च भी बच सकेगा।
You Might Also Like
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
नव-प्रवेशित छात्राओं का भारतीय परम्परानुसार हुआ स्वागत
भोपाल सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में 1 से 3 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम समारोहपूर्वक...