विद्या भारती प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण कर बोले शिवराज 26 से खुलेंगे स्कूल
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 11वीं-12वीं के स्कूल पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ 26 जुलाई से खुलेंगे। इस दौरान यह ध्यान रखना होगा कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी यानी आधे विद्यार्थी एक दिन आएंगे तो आधे दूसरे दिन पहुंचेंगे। इसके बाद सब कुछ ठीक रहा तो एक अगस्त से कालेज खोले जाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई तो 15 अगस्त के बाद उससे भी छोटी क्लासेस शुरू करने का काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने विद्या भारती मध्य क्षेत्र भोपाल के शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान अक्षरा भवन के लोकार्पण समारोह में ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है। आज केवल 20 कन्फर्म केस हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 250 है। इसलिए सतर्क रहते हुए शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने का निर्णय लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा के तीनों उद्देश्य ज्ञान दान, नागरिकता के बेहतर संस्कार और कौशल विकास को सम्मिलित किया गया है। नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को आजीविका अर्जन में सक्षम बनाएगी, यह इसकी विशेषता है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब तक इतिहास को गलत तरीके से पढ़ाने की कोशिश की गई है। महापुरुषों के बारे में गलत जानकारी दी गई। शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञों, समाजसेवियों, चिंतकों के मार्गदर्शन की भी आवश्यकता है। राज्य सरकार ने मंत्री समूह का गठन किया गया है। यह समूह विशेषज्ञों से सलाह कर कक्षा 6 से व्यवसायिक शिक्षा किस स्वरूप में आरंभ होगी, इसका निर्धारण करेगा। शिक्षा समूह द्वारा पाठ्यक्रम निर्धारण, प्रशिक्षण में प्राथमिकता आदि पर भी निर्णय लिया जाएगा।
कार्यक्रम में विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कृष्ण राव, अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कमल पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, ओमप्रकाश सकलेचा, इंदर सिंह परमार उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और विद्या भारती के अध्यक्ष रामकृष्ण राव की मौजूदगी में सीएम चौहान द्वारा अक्षरा पत्रिका का विमोचन भी किया गया। विद्या भारती मध्य क्षेत्र के मंत्री विवेक शेंडे ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। सभी अतिथियों को संस्था की ओर से श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दत्तात्रेय होसबोले ने कोरोना महामारी के हालातों को जिक्र करते हुए कहा कि हमारे सिस्टम में एक दूसरे पर दोष मढ़ने का काम किया जाता है और यह शिक्षा व्यवस्था का ही नतीजा है। नई शिक्षा नीति इसमें बदलाव लाएगी। अमेरिका के 9/11 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां के लोगों ने इस आपदा के समय पहले खुद को संयत किया और बाद में समीक्षा कर सकारात्मक सोच के साथ ऐसे हालात दोबारा नहीं बनने देने का काम किया। संकट को टालने का काम किया और यह शिक्षा व्यवस्था का ही नतीजा है।
You Might Also Like
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा- घाना एक ऐसा देश है जो साहस के साथ खड़ा है, भारत सबके भले की बात करता है
अकारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को घाना की संसद को...
एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल का जलवा, दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
बर्मिंघम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है. शुभमन गिल ने भारत...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए अंतरित करेंगे राशि
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार 4 जुलाई को प्रात: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में...
केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, भारत आएंगी पाकिस्तान की हॉकी टीमें, खेलेंगी 2 टूर्नामेंट…
नई दिल्ली पाकिस्तान की हॉकी टीम को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप में खेलने से नहीं रोका...