मध्य प्रदेश

अगले चार दिनों में प्रदेश कई संभागो में भारी बारिश का अनुमान

14Views

इंदौर
 देश की जीवन रेखा मानसून ने सभी राज्यों में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चार दिनों की देरी के साथ ही पूरे देश में मानसून छा गया है। देश में अगले पांच दिनों तक मध्यम से तेज बारिश होगी। हालांकि इस बार मानसून ने मध्य प्रदेश में समय से पहले दस्तक दे दी थी लेकिन बाद में मानसून के भटकने से गर्मी और उमस से लोगों के हाल बेहाल हो गए। एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के प्रदेश के लोगों को राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम का रूख बदला है, अगले पाच दिनों में तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है, जो लो प्रेशर बना था, उसका असर मप्र में भी बन गया है। इसलिए झमाझम बारिश जैसी स्थिति प्रदेश के इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में बन गई है। इसके साथ ही ग्वालियर, चंबल भोपाल, होशंगाबाद, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में भी कही कही तेज बारिश की संभावना है।

प्रदेश की आर्थक राजधानी इंदौर में लगभग 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी ही हो सकी जिससे उमस बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शहर में 1.2 मिमी बारिश ही मंगलवार शाम तक दर्ज हुई। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस था।

बुधवार को शहर के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। शहर में आज बारिश होने की संभावना है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2020 में 13 जुलाई तक इंदौर में 193.30 मिमी बारिश हो चुकी थी। जवकि महू में 304.35 मिमी, सांवेर में 346 मिमी, देपालपुर में 366.50 मिमी तथा गौतमपुरा में 322.50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

 

admin
the authoradmin