रायपुर। भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता वरिष्ठ पार्षद मृत्युंजय दुबे ने नगर निगम की सफाई ठेकों में हो रहे भ्रष्टाचार पर महापौर से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या वे निष्ठा एप का कड़ाई से पालन करवाने के लिए आदेश देँगे और अब तक निष्ठा एप में उपस्थिति संबंधी मापदंड का पालन क्यों नही हो रहा था और अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों को किसके आदेश पर उपस्थित बताकर करोड़ों रुपए का भुगतान हो गया। इस पूरे मामले में सभी का मिला जुला खेल नजर आता है इसलिए वस्तुस्थिति को स्पष्ट करना जरूरी है।
मृत्युंजय दुबे ने महापौर और नगर निगम आयुक्त से पूछा है सफाई ठेके में अनुपस्थित लोगों के भुगतान में हुए भ्रष्टाचार की क्या वे जाँच करवाएँगे , नियमानुसार निष्ठा एप में बाद में अनुपस्थित कर्मचारियों की संख्या में सुधार जोनल अफसर या जोन कमिश्नर के प्रतिवेदन के आधार पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी , निगम आयुक्त के द्वारा नोटशीट के माध्यम से ही कर सकते हैं , क्या इस प्रक्रिया को अपनाया गया था और उसके बाद भुगतान हुआ । यदि ऊक्त प्रक्रिया का पालन नही हुआ और भुगतान हुआ है तो यह नगर निगम में चल रहे सफाई घोटाले का सबसे बड़ा प्रमाण है। यदि महापौर के संज्ञान में यह नही है तो वे इस बड़े गोलमाल के जाँच का आदेश देवें ,तभी रायपुर शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था में सुधार हो सकता है । भाजपा पार्षद दल इस भ्रष्टाचार की जाँच नही होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...