धर्म-संस्कृति

10 जुलाई शनिवार का राशिफल

8Views

मेष:

मेष- आज के दिन आपको किसी आशंका का डर लग सकता है और मन में किसी अनहोनी का भय हो सकता है। अगर आप किसी उद्देश्य से यात्रा पर जा रहे हैं तो उसमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी। किसी से कोई वादा न करें। हो सकता है जिसका भला आप करने की सोच रहे हैं वह आपका फायदा उठाना चाह रहा हो, सावधान रहें। किसी पर भी भरोसा करने से पहले कई बार सोचने की जरूरत है। आज भाग्‍य 65 फीसदी साथ देगा।
वृषभ:

आज का दिन आपका थोड़ा व्यस्तता के साथ बीत सकता है। आपके कंधे पर कुछ अतिरिक्त कार्यभार आ सकता है। यदि आप नौकरी में हैं तो कोई नया काम आपको सौंपा जा सकता है। रही बात घरेलू समस्याओं की तो वहां भी आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। हो सकता है कोई ठोस सलाह आपके काम आ जाए और आपका काम बन जाए। आज भाग्‍य 78 फीसदी साथ देगा।
मिथुन:

आज का दिन आपके लिए शुभ है और आज आपको वह काम करने को मिल सकता है जिसको आप काफी समय से करने के इच्छुक थे। अचानक किसी ऐसे व्‍यक्ति से मुलाकात हो सकती है जिसको आप काफी पसंद करते हैं। इससे आपका दिन खास बन जाएगा। जो लोग रोजगार के क्षेत्र में तलाश कर रहे हैं उन्हें आज लाभ मिलने की उम्मीद है। आज भाग्‍य 87 फीसदी साथ देगा।

कर्क:

आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा अजीब हो सकता है। आप किसी प्रकार की उलझन में पूरा दिन रहेंगे। किसी प्रकार की जिद मन में सवार रहेगी और किसी काम में मन नहीं लगेगा। दूसरों के लिए अच्छा सोचें तो आपका भी भला होगा। परिवार में कोई सदस्‍य आपके काम आ सकता है और आपकी मदद कर सकता है। आज स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में दिन थोड़ा सा परेशान करने वाला हो सकता है। आज भाग्‍य 67 फीसदी साथ देगा।
सिंह:

आज का दिन आपको थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है। चारों तरफ के वातावरण पर कड़ी नज़र रखनी होगी। आपको पता होना चाहिए कि आपके आस-पास क्या हो रहा है। कोई व्यक्ति जो आपका विरोधी है या फिर बिजनस में अगर कोई प्रतिद्वंद्वी है तो उस पर भी नजर रखें। आज आप किसी दूर की यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। आर्थिक मजबूती के अवसर प्राप्‍त होंगे। आज भाग्‍य 78 फीसदी साथ देगा।
कन्या:

आज के दिन आपके लिए थोड़ा विशेष है और आपको थोड़ा अपने गुस्से पर काबू करने की जरूरत है। ऐसा न करने से आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। कुछ नया सीखने की आज आप कोशिश करेंगे। आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ फेरबदल भी हो सकते हैं। इसका आपको लाभ होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक समस्या बढ़ सकती हैं। आज भाग्‍य 72 फीसदी साथ देगा।
तुला:

आज के दिन आप किसी उलझन में फंस सकते हैं। प्रेमी आपके सामने कुछ ऐसी मांग रख सकता है कि आप उलझन में फंस जाएंगे। ऐसे में आपको दिल के साथ ही अपने दिमाग का भी प्रयोग करना चाहिए। कोई ऐसा काम न करें कि आपका रिलेशन खराब हो। मांगलिक समारोह में भी शामिल होने के योग हैं। नए दोस्तों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है। नौकरी के मामले में दिन अच्‍छा है। प्रशंसा मिलेगी। आज भाग्‍य 65 फीसदी साथ देगा।

वृश्चिक:

यदि आप आज कोई नई नौकरी खोज रहे हैं या फिर नया कारोबार करना चाहते हैं तो अपने ही इर्द-गिर्द लोगों की मदद लें। हो सकता है इनमें से कोई आपके लिए मददगार साबित हो जाए। आपको अपने स्तर पर जो भी करना है उसे समय रहते ही कर लें तो आपको लाभ होगा। आज प्रेम के मामले में समय ठीक है। आपकी चाहतें पूरी होंगी। धन के मामले में भी दिन सही है। आज भाग्‍य 76 फीसदी साथ देगा।
धनु:

आज का दिन आपके लिए लाभ वाला हो सकता है। आज आप दूसरों से अपने काम निकालने में सफल रहेंगे। हो सकता है जिस कार्यभार को आप प्राप्त करना चाहते हैं वहां कोई पहले पहुंचकर अपना उल्लू सीधा कर ले। जो भी करना है बिना समय गंवाए ही कर लें। आय अच्छी रहेगी और स्वरोजगार में लिप्त जातक एक आकर्षक सौदे को फाइनल कर सकते हैं। आज पति और पत्नी के मामले में कुछ खटास हो सकती है। बेहतर होगा कि बातों को इग्‍नोर करें। आज भाग्य 74 फीसदी साथ देगा।
मकर:

आज मकर राशि वालों के लिए शुभ दिन है। आपके पुराने रुके काम बनते नजर आ रहे हैं। किसी के सामने अपनी बात साफ तरीके से रखें। आज आप हर किसी की भी बात पर भरोसा कर सकते हैं। आपने किसी देवता के मंदिर में मनौती मांग रखी है तो उसके लिए तत्परता से निकल पड़ें। आज प्रेम संबंधों में थोड़ी सी मुश्किल आ सकती है। आपकी बातें हो सकता है कि प्रेमी को अच्‍छी न लगे। बेहतर होगा कि आप दोनों एक-दूसरे को पूरा स्पेस दें। आज भाग्‍य 80 फीसदी साथ देगा।
कुंभ:

आज काफी अर्से के बाद आपकी रुटीन लाइफ में बदलाव आने वाला है। कोई नया ओहदा या पद आपको मिल रहा है तो आप उसे स्वीकार करने में देर न लगाएं। भाग्यवृद्धि संबंधी अवसर प्राप्त होंगे। पुरानी समस्या या दौड़-भाग खत्म होने के योग हैं। आज संभव है कि स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा सा नरम रहेगा। दिन भर किसी काम में मन नहीं लगेगा। प्‍यार के मामले में आज तनातनी हो सकती है। मधुर वाणी का प्रयोग करें। आज भाग्‍य 72 फीसदी साथ देगा।

मीन:

आज आपको सज धज कर कहीं पर जाना पड़ सकता है या फिर किसी सभा समारोह के लिए तैयार होना पड़ सकता है। फिजूल की तड़कभड़क से दूर रहें और किसी शान दिखाने वाले व्यक्ति से अपना मुकाबला न करें। आज आपके प्रति का ध्यान भी आकर्षित होगा। सोए हुए कार्य समय रहते पूरा कर लेंगे। दांपत्‍य जीवन में खुशियां आएंगी। आज भाग्‍य 75 फीसदी साथ देगा।

admin
the authoradmin