Latest Posts

विदेश

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले

15Views

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन सख्त कर दिया गया है। यहां प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है। शुक्रवार को सिडनी में कोरोना के 24 घंटे में 44 नए मामले दर्ज किए गए। जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके बाद लॉकडाउन को कड़ा कर दिया गया है। सरकार और प्रशानिक अफसरों की ओर से लोगों को कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो, आप घरों से ना निकलें। डेल्टा स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क किया जा रहा है। 

ऑस्ट्रेलिया में मई में कोरोना संक्रमण काबू में था और जिंदगी भी सामान्य हो गई थी लेकिन जून में डेल्टा वेरिएंट के चलते कई शहरों में केस बढ़ने लगे। खासतौर से सिडनी में मामले सामने आए जिसके बाद 26 जून को यहां हफ्तों का लॉकडाउन लगा दिया गया। इस हफ्ते बुधवार को लॉकडाउन खत्म हो रहा था लेकिन इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया। दो दिन बाद शुक्रवार को लॉकडाउन को और सख्त कर दिया गया है। 

तीन सप्ताह पहले सिडनी डेल्टा वेरिएंट का पहला मामला सामने आया था। जिसके बाद में जून के मध्य से अब तक 439 नए संक्रमण के मामले सिडनी में आ चुके हैं। हालांकि देखा जाए तो दुनिया के दूसरे बड़े शहरों के मुकाबले ये कोई खराब स्थिति नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया सरकार कोरोना को लेकर काफी ज्यादा सतर्कता दिखाती रही है। पहली लहर के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया और सिडनी में तेजी से कदम उठाए थे। बता दें कि सिडनी की आबादी करीब 50 लाख है और ये ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर है। 

भारत में कोरोना के मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया है कि बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कुल 43,393 नए पॉज़िटिव मामले मिले जबकि 911 मरीज की मृत्यु हो गई। देश में एक्टिव केस घटकर अब 4,58,727 रह गए हैं। देश में इस समय सबसे ज्यादा मामले केरल से आ रहे हैं।
 

admin
the authoradmin