नई दिल्ली
दिल्ली में टीके की किल्लत आज से खत्म हो जाएगी। केंद्र से दिल्ली सरकार को बुधवार को 3.19 लाख टीके मिले हैं। अब दिल्ली के पास स्टॉक में 5.81 लाख डोज उपलब्घ है। टीका मिलने के बाद अब गुरुवार से फिर टीका लगाने के अभियान जोर पकड़ेगा। हालांकि बुधवार को दिल्ली में टीका नहीं होने की वजह से महज 22 हजार 337 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। दिल्ली में उत्तर-पूर्वी जिले में सबसे कम महज 4 टीकाकरण केंद्र ही चले।
दिल्ली में टीके की किल्लत के चलते बुधवार को महज 383 टीकाकरण केंद्र पर ही टीका करण हुआ। इसमें 118 निजी अस्पतालों में जबकि 265 सरकारी टीकाकरण केंद्र थे। कोविशील्ड का स्टॉक नहीं होने से बुधवार को पहली डोज लगवाने वाले महज 11 हजार 833 लोग थे, जबकि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 10 हजार 583 थी। यह पहला मौका है जब दिल्ली में पहली और दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या लगभग बराबर रही। कारण कोवैक्सीन का टीका सिर्फ दूसरी डोज के लिए प्रयोग किया गया, जबकि पहली डोज के लिए कोविशील्ड उपलब्ध नहीं था।
टीके की किल्लत झेल रहे दिल्ली को बुधवार को फिर से केंद्र सरकार से 3.19 लाख टीका मिला है। इसके पास दिल्ली के पास अब दो दिन का स्टॉक पूरा हो गया है। जिसमें 3.21 लाख कोविशील्ड का डोज है जबकि 2.60 लाख कोवैक्सीन का डोज है। दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि कोवैक्सीन का डोज अभी सिर्फ दूसरी डोज के लिए प्रयोग किया जाएगा। कोविशील्ड को पहली और दूसरी डोज दोनों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। बृहस्पतिवार से दिल्ली मे टीकाकरण केंद्र भी बढ़ाएं जाएंगे।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...