मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ने एक लाख रुपये के लिए एक महिला के लाश को करीब 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस के पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधक ने लाश को मुक्त किया। इससे पूर्व मृत महिला के पति ने डीएम और एसएसपी को भी इसकी शिकायत की थी। एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थाने की पुलिस ने पहल की और लाश को मुक्त कराया।
पीड़ित विशेष महतो औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उनकी पत्नी उर्मिला लंबे समय से बीमार थी। साथ ही सीतामढ़ी के रुनीसैदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। जहां से डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर किया। इसबीच उसे सोमवार को एसकेएमसीएच लाया गया। जहां से दलालों ने उसे बरगलाकर अहियापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके लिए उसे 30 हजार रुपये अस्पताल प्रबंधन को जाम करना पड़ा। जो उसने कर्ज लेकर किया। मंगलवार को उसकी पत्नी की मौत करीब दोपहर दो बजे हो गयी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधने उससे एक लाख रुपये और मांगा और लाश ले जाने को कहा।
लेकिन, विशेष महतो ने एक लाख रुपये देने में अपनी असमर्थता जतायी तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे जमीन बेचकर रुपये लाने को कहा। इसके बाद वह डीएम और एसएसपी बुधवार को गुहार लगायी। इसके बाद अहियापुर पुलिस ने शव को मुक्त कराया। अहियापुर थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि इस संबंध में किसी की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है। पैसों को लेकर विवाद था। सूचना मिलने के बाद पुलिस गई थी। अस्पताल प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी गई है।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का होगा गठन
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय...
पूर्वांचल से दिल्ली अब और करीब! यूपी कैबिनेट ने नए लिंक एक्सप्रेसवे को दी हरी झंडी
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को...
संभल में शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद में कोर्ट का फैसला, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के चंदौसी क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर के बीच लंबे...
यूपी में IPS अफसरों का तबादला, मुथा अशोक बने गोरखपुर जोन के नए ADG
लखनऊ योगी आदित्यनाथ सरकार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर जारी रखे है। गृह विभाग ने गुरुवार को तीन आईपीएस...