लू के थपेड़ों से झुलसी राजधानी, जानें गर्मी से परेशान दिल्ली में कब बरसेंगे बादल
नई दिल्ली
लंबे समय से गर्मी का प्रकोप झेल रही दिल्ली को बीते कई दिनों से राहत नहीं मिली है। बुधवार दिल्ली में तापमान 42.6 डिग्री पहुंच गया था. यह तापमान इस साल के सामान्य तापमान से छह डिग्री अधिक है। बारिश के लिए तरस रहे दिल्ली वालों का इंतजार न जान कब खत्म होगा लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार से दिल्ली में गर्मी से मामूल राहत मिल सकती है। आईएमडी ने बताया कि गुरुवार से राजधानी में पारा कम से कम दो डिग्री कम होने की संभावना है।
आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में 29 जून से 2 जुलाई तक हीटवेव का देखी गई है। बता दें कि 30 जून को दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक था। जो 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, मौसम विभाग ने इसे 'गंभीर हीटवेव डे' बताया है। हालांकि, 2 जुलाई को आंधी और हल्की बारिश ने पारा नीचे ला दिया, जिससे शहर को लू के थपेड़ों से कुछ ही समय के लिए ही सही पर बाहर निकाला गया। 4 जुलाई से, शहर फिर से लू जैसी स्थिति का सामना कर रहा है और यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है।
मैदानी इलाकों में, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है या जब दिन का तापमान क्षेत्र के सामान्य अधिकतम तापमान 4.5 डिग्री से अधिक हो जाता है, तो लू की घोषणा की जाती है। सामान्य तापमान से 6.5 डिग्री या इससे ऊपर जाने पर भीषण लू की घोषणा की जाती है।
You Might Also Like
जब जहाज़ 40 साल पुराने उड़ रहे, तो पुरानी गाड़ियों पर तेल बंद क्यों? उठा बड़ा सवाल
नई दिल्ली दिल्ली में 10 साल डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को बैन किए जाने को लेकर घमासान...
दलाई लामा के उत्तराधिकारी पर भारत का दो टूक: फैसला चीन नहीं, तिब्बती करेंगे
नई दिल्ली भारत ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के उत्तराधिकारी के मुद्दे पर स्पष्ट और कड़ा रुख अपनाते हुए...
सत्येंद्र जैन पर नया आरोप! दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में ED की पूछताछ शुरू
नई दिल्ली दिल्ली में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन एक बार फिर फंसते दिख रहे हैं। उनपर दिल्ली...
बेटी ने रचाया खौफनाक खेल: पति के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट
राजकोट पिता की बार-बार की जा रही लापरवाही और झगड़े ने बेटी दामाद को इतना गुस्सा दिला दिया कि दोनों...