24 घंटों में 45,892 नए मरीज और 817 लोगों की मौत, आज फिर बढ़े कोरोना के मामले
नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,892 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जानकारी साझा की गई है उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 44,291 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 817 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अब देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,60,704 बचे हैं जबकि अभी तक 4,05,028 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अभी तक 36,48,47,549 कोरोना की डोज लोगों को दी जा चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों में 33,81,671 कोरोना की डोज दी गई है।
देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस में अभी तक देश में आए मामलों के महज 1.50 फीसदी है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना से रिकवरी रेट 97.18 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण की दर 5 फीसदी के नीचे 2.37 फीसदी है। प्रतिदिन संक्रमण दर की बात करें तो यह 2.42 फीसदी है जोकि पिछले 17 दिनों से लगातार 3 फीसदी से कम है। देश में कोरोना संक्रमण की जांच में काफी इजाफा हुआ है, अभी तक देस में 42.52 करोड़ कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।
कोरोना के डेल्टा वैरिएंड का खतरा भी लगातार देश में बढ़ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके मामले सामने आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश में भी इसके नए मामले देखने को मिल रहे हैं। गोरखपुर और देवरिया में डेल्टा वैरिएंट के दो नए मामले सामने आए हैं जिसमे से एक की मौत हो गई है। 23 साल की एमबीबीएस की छात्रा में डेल्टा वैरिएंट पाया गया है फिलहाल उसकी तबीयत स्थिर है। वहीं देवरिया के एक 66 साल के बुजुर्ग में डेल्टा वैरिएंट पाया गया था जिसकी मौत हो गई है।
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
आप पार्टी के नेता केजरीवाल ने योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी, इस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में महिला सम्मान योजना और...
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया, दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी में भाग लेने से क्यों रोका जाता है
नई दिल्ली दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि दिल्ली के लोगों को...
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया
जोधपुर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की...