कारोबार

पेट्रोल 111 पर नाबाद,महंगाई की पिच पर डीजल शतक बनाकर डटा

नई दिल्ली 
महंगाई की पिच पर आजकल पेट्रोल-डीजल की बैटिंग से आम आदमी के पसीने निकाल रहे हैं। पेट्रोल राजस्थान में 111 पर नाबाद है तो डीजल भी 100 के पार डटा हुआ है। देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के पार हो चुका है। हालांकि, आज पेट्रोल-डीजल दोनों शांत हैं। 4 मई के बाद पेट्रोल 9.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल में 8.57 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आज पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में बीच थोड़ी सी राहतभरी खबर है। आज सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। एक दिन पहले सोमवार को पेट्रोल की कीमतोंमें 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी की, लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले रविवार को भी पेट्रोल में 35 पैसे की तेज बढ़ोतरी हुई थी जबकि डीजल में महज 18 पैसे की। इससे पहले शुक्रवार को भी सिर्फ पेट्रोल के दाम बढ़े थे। दिल्ली में मंगलवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 99.86 रुपये प्रति लीटर पर है, वहीं डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर है।

admin
the authoradmin