मध्य प्रदेशराज्य

एफसीआई ने सुनिश्चित की राशन की आपूर्ति

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बांटा गया 72 लाख मिट्रिक टन अनाज

भोपाल।  कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के दौरान भारतीय खाद्य निगम ने करीब 72 लाख मिट्रिक टन खाद्यान आपूर्ति सुनिश्चित की है। यह जानकारी सोमवार एफसीआई के महाप्रबंधक अनुपम व्यास ने दी। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पूरे भारत में अप्रैल, 2020 से लागू किया गया जिसमें पीएमजीकेएवाई प्रथम में कुल आवंटित खाद्यान्न 7.44 लाख मीट्रिक टन में से शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव हुआ और 5.44 करोड़ परिवार लाभांवित हुए।
पीएमजीकेएवाई द्वितीय में कुल आवंटित खाद्यान्न 13.66 लाख मीट्रिक टन में से 11.70 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उठाव हुआ और 5.16 करोड़ परिवार लाभांवित हुए। पीएमजीकेएवाई तृतीय में कुल आवंटित खाद्यान्न 4.82 लाख मीट्रिक टन में से 4.74 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उठाव हुआ और 4.70 करोड़ परिवार लाभांवित हुए 7 पीएमजीकेएवाई चतुर्थ योजना जो माह जुलाई, 2021 से नवम्बर, 2021 तक  लागू है, जिसमें कुल आवंटित खाद्यान्न 12.06 लाख मीट्रिक टन उठाव 1 जुलाई 2021 से प्रारम्भ है तथा 4.82 करोड़ परिवार के लाभांवित होने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि  भारतीय रेल की सेवाएं लेते हुए वर्ष 2019-20 में 16.00 लाख मीट्रिक टन एवं वर्ष 2020-21 में अब तक 72.00 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का परिवहन कर महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, बिहार, राजस्थान क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए खाद्यान्न पहुंचाया है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को सफलतापूर्वक लागू एवं उनके कार्यान्वयन के लिए भारतीय खाद्य निगम के पास केंद्रीय पूल में लगभग 299.25 लाख मीट्रिक टन चावल एवं 602.91 लाख मीट्रिक टन गेहूं देश के विभिन्न गोदामों में भंडारित है,  इस तरह कुल 902.16 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न भंडारण है जो कि एक रिकॉर्ड है।

admin
the authoradmin