भोपाल
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी में जूनियर डॉक्टर्स के प्रतिनिधि मण्डल से भी भेंट की और उनसे हड़ताल वापस लेने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण उत्पन्न परिस्थिति जूनियर डॉक्टर्स का हड़ताल पर जाना मरीजों के हित में नहीं है। उन्होंने जूनियर डॉक्टर्स से कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी व जूनियर डॉक्टर्स के हितों ध्यान में रखते हुये निर्णय लेगी। मंत्री सिलावट ने जूनियर डॉक्टर्स के अनुरोध पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से दूरभाष पर चर्चा भी की।
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इसके बाद में रेसीडेंसी कोठी में स्थानीय केटरिंग ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल से भेंट की और उन्हें आश्वस्त किया कि कोविड संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद लॉकडाउन की व्यवस्था धीरे-धीरे समाप्त की जायेगी तथा व्यावसायिक गतिविधियां प्रारंभ की जायेंगी। केटरिंग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने मंत्री सिलावट से अनुरोध किया कि कुछ शर्तों के साथ केटरिंग व्यवसाय प्रारंभ करने की अनुमति दी जाये, क्योकि इस व्यवसाय में संलग्न मजदूर वर्ग का आर्थिक स्थिति इन दिनों लॉकडाउन के कारण बहुत खराब है। व्यवसाय शुरू होने से इस मजदूर वर्ग को काफी राहत मिलेगी। मंत्री सिलावट ने प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों से कहा कि सरकार कभी भी व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने के पक्ष में नहीं रहती है, लेकिन महामारी से उत्पन्न परिस्थिति में ऐसे निर्णय लेने पड़ते है। उन्होंने कहा अब संक्रमण घटने लगा है। इस लिये केटरिंग सहित अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को प्रारंभ करने की अनुमति क्रमश: दी जायेगी।
You Might Also Like
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को 30 हजार रुपए दे रही सरकार
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं चला रही है जिससे कई महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। इस...
लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या
सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है...
अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन
विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के...
प्रदेश के 700 हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रारंभ होगी व्यावसायिक शिक्षा
भोपाल प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रत्येक बिंदु को ठोस...