Latest Posts

उत्तर प्रदेश

यूपी में फ्री राशन  मिलने का शेड्यूल बदला, अब तीन जून से सुबह छह बजे से मिलेगा राशन

6Views

 आगरा  
जून महीने के पहले चरण का राशन वितरण 5 के बजाए 3 तारीख से शुरू होगा। दो दिन पहले वितरण शुरू होने के साथ-साथ एक दिन अतिरिक्त 15 जून तक बंटेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रथम चरण का राशन नि:शुल्क दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त मिलेगा। 

जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि कोरोना काल में केन्द्र सरकार की ओर से मई और जून माह में नि:शुल्क राशन वितरण की घोषणा हुई थी। मई के दूसरे चरण में जनपद के 7.32 लाख कार्डधारकों को एक बार मुफ्त राशन दिया जा चुका है। दूसरी बार जून के प्रथम चरण में मुफ्त राशन मिलेगा। उन्होंने बताया कि अमूमन प्रत्येक माह की पांच तारीख से राशन का वितरण होता है। परंतु जून में वितरण 3 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। राशन वितरण कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार होगा। बिना मास्क किसी को भी राशन नहीं दिया जाएगा। 
 

admin
the authoradmin