रायपुर
छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में पेयजल संबंधी कार्यों का विस्तार किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल की इस विषम परिस्थितियों में भी जल जीवन मिशन के कार्यों में तीव्रता आ रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारी और मैदानी अमले की सराहना की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में जल जीवन मिशन संचालक एस. प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ में जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न जिलों की जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा 28 मई तक कुल 2553 आॅनलाईन निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। नियमानुसार निविदाओं को खोल कर कायार्देश जारी करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह 509 कायार्देश जारी की गई है, जिसके तहत जिला बेमेतरा में 48, दुर्ग में 25, कबीरधाम में 19, कांकेर में 15, रायगढ में 47, राजनांदगांव में 41, अंबिकापुर में 44, रायपुर में 33, महासमुंद में 33, बिलासपुर में 10, बीजापुर में 4, बलरामपुर में 14, गरियाबंद में 9, बालोद में 19, धमतरी में 28, जांजगीर-चाँपा में 40, कोण्डागांव में 10, कोरिया में 21, सूरजपुर में 31, बलौदाबाजार-भाटापारा में 15 तथा मुंगेली, कोरबा और जशपुर जिले में एक-एक कायार्देश जारी किये गये है। शेष निविदाओं पर भी नियमानुसार कायार्देश जारी करने की कार्यवाही सभी जिलों के जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा की जा रही है।
You Might Also Like
राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा 17 मार्च से प्रारंभ
बलरामपुर राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक आयोजित होंगी।...
26 मार्च को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए साक्षात्कार, 33 लोगों को किया आमंत्रित
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 26 मार्च को साक्षात्कार बुलाया गया है....
75 साल बाद भी रौशनी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ये गांव
खैरागढ़ भारत जहां एक तरफ लगातार विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ का एक गांव आजादी के 75...
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
सुकमा गांव में सुख-षांति स्थापित हो और सभी के दुख-दर्द दूर हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते...