नई दिल्ली
कोरोना संकट से जूझ रहे भारतीयों को सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को भी करारा झटका दिया है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। मंगलवार को पेट्रोल जहां 27 पैसे महंगा हुआ है वहीं दूसरी ओर डीजल के दामों में 30 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि सोमवार को पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। लगातार बढ़ रहे तेल के दामों की वजह से मात्र 6 दिनों में पेट्रोल 1.43 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
आपको बता दें कि तेल की कीमतों में इजाफा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद हुआ है। मालूम हो कि नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं। वैसे बता दें कि तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं तो वहीं महाराष्ट्र में पेट्रोल का रेट 100 रु का आंकड़ा पार कर गया है, यहां के परभणी में पेट्रोल 100.20 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है तो वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में लंबे वक्त से पेट्रोल का दाम 102 रुपये प्रति लीटर है तो एमपी के मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भी पेट्रोल की 102.12 प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
You Might Also Like
भारत बना दुबई का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक, अब तक निवेश किए 3 अरब डॉलर
नई दिल्ली भारत, दुबई का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बन गया है। देश ने 2024 में वहां 3.018 अरब डॉलर...
वित्त वर्ष 2026 में भारतीय फार्मा बाजार में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि होगी : रिपोर्ट
नई दिल्ली वित्त वर्ष 2026 में भारतीय फार्मा बाजार में सालाना आधार पर 8-9 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद...
यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है, यानी यूपीआई करना फ्री नहीं रहेगा
नई दिल्ली यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिए लेनदेन पर बहुत जल्द शुल्क लग सकता है। यानी यूपीआई करना...
अब EPF सदस्यों के लिए प्रोफाइल अपडेट करना आसान हो गया, अब बिना डॉक्यूमेंट अपडेट होगी प्रोफाइल
मुंबई अब EPF सदस्यों के लिए प्रोफाइल अपडेट (Profile Update) करना आसान हो गया है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन...