Latest Posts

छत्तीसगढ़

शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

14Views

बालोद। एक नवविवाहिता युवती ने शादी के दूसरे दिन ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।  फिलहाल दल्लीराजहरा पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं है। युवती के शव के पास न कोई भी सुसाइट नहीं नहीं मिला हैं। 
दल्लीराजहरा के वार्ड 12 निवासी महेश निषाद के पुत्र अनिल निषाद की शादी ग्राम लोण्डी की युवती उमेश्वरी निषाद से 28 अप्रैल को सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुई थी। उसके बाद दूल्हे के घर में भी दूसरे दिन 29 अप्रैल को शादी समारोह का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद पूरा परिवार नई बहू लाने की खुशियां मना ही रहा था और दूल्हा महेश अपनी शादी के बाद गृहस्थ जीवन के सपने सजा रहा था। उसकी सारी खुशियाँ चंद घण्टों में मातम में तब्दील हो गई। जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। जब आज सुबह नहाने के बाद अपने कमरे में जाकर देखा तो फांसी के फंदे में झूलती मिली।

बालोद जिले के एएसपी बी.आर.पोर्ते ने बताया कि युवती के घरवाले चौथिया लेकर आए हुए थे, और वह उनके साथ सोई भी थी। लेकिन, पता नहीं किन कारणों से उसने खुदकुशी की है। फिलहाल दोनों पक्षों से बयान लिया जाएगा और बयान के बाद अगर किसी प्रकार से युवती को प्रताड़ित करना पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतका के शव के पास किसी प्रकार कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला हैं। इस पूरे प्रकरण में मर्ग कायम करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

admin
the authoradmin