बालोद। एक नवविवाहिता युवती ने शादी के दूसरे दिन ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल दल्लीराजहरा पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम कर दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं है। युवती के शव के पास न कोई भी सुसाइट नहीं नहीं मिला हैं।
दल्लीराजहरा के वार्ड 12 निवासी महेश निषाद के पुत्र अनिल निषाद की शादी ग्राम लोण्डी की युवती उमेश्वरी निषाद से 28 अप्रैल को सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुई थी। उसके बाद दूल्हे के घर में भी दूसरे दिन 29 अप्रैल को शादी समारोह का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद पूरा परिवार नई बहू लाने की खुशियां मना ही रहा था और दूल्हा महेश अपनी शादी के बाद गृहस्थ जीवन के सपने सजा रहा था। उसकी सारी खुशियाँ चंद घण्टों में मातम में तब्दील हो गई। जब उसको पता चला कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। जब आज सुबह नहाने के बाद अपने कमरे में जाकर देखा तो फांसी के फंदे में झूलती मिली।
बालोद जिले के एएसपी बी.आर.पोर्ते ने बताया कि युवती के घरवाले चौथिया लेकर आए हुए थे, और वह उनके साथ सोई भी थी। लेकिन, पता नहीं किन कारणों से उसने खुदकुशी की है। फिलहाल दोनों पक्षों से बयान लिया जाएगा और बयान के बाद अगर किसी प्रकार से युवती को प्रताड़ित करना पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतका के शव के पास किसी प्रकार कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला हैं। इस पूरे प्रकरण में मर्ग कायम करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
You Might Also Like
राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा 17 मार्च से प्रारंभ
बलरामपुर राज्य में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केन्द्रीकृत वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से 03 अप्रैल 2025 तक आयोजित होंगी।...
26 मार्च को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए साक्षात्कार, 33 लोगों को किया आमंत्रित
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 26 मार्च को साक्षात्कार बुलाया गया है....
75 साल बाद भी रौशनी और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ये गांव
खैरागढ़ भारत जहां एक तरफ लगातार विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ का एक गांव आजादी के 75...
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
सुकमा गांव में सुख-षांति स्थापित हो और सभी के दुख-दर्द दूर हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते...